उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हाईवे के पास बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने से मचा हड़कंप, शरीर पर मिले चोट के निशान, हत्या की आशंका - elderly man Dead body found

Elderly Man Dead Body Found हरिद्वार लक्सर हाईवे पर पीपली गांव के पास झाड़ियों में एक बुजुर्ग का शव पड़ा मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि बुजुर्ग के शरीर में चोट के निशान मिले हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 24, 2024, 11:58 AM IST

लक्सर: हरिद्वार लक्सर हाईवे कोतवाली क्षेत्र स्थित पीपली गांव के पास एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मृतक की पहचान राजेंद्र पुत्र फूल सिंह के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही लक्सर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. वहीं बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं.

सूचना पाक मृतक के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंचे. परिजनों ने बताया कि राजेंद्र सिंह गांव-गांव में जाकर कपड़े की फेरी लगाने काम करता था. रोजाना की तरह वह साइकिल से कपड़े बेचने के लिए निकला था, लेकिन बीते देर शाम तक जब वो घर वापस नहीं आया तो उन्होंने आसपास के इलाकों में उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. सुबह उन्हें फोन के माध्यम से सूचना मिली कि उनका शव लक्सर हरिद्वार हाईवे पर पीपली गांव के पास पड़ा हुआ है.
पढ़ें-देहरादून में संदिध परिस्थितियों में मिला युवक का शव, पड़ताल में जुटी पुलिस

सूचना मिलते ही वह घटनास्थल पर पहुंचे तो बुजुर्ग का शव झाड़ियां में पड़ा हुआ था. वहीं थोड़ी दूरी पर ही बुजुर्ग की साइकिल भी पड़ी हुई मिली. बुजुर्ग के शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं. लिहाजा परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है और पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. लक्सर कोतवाली में तैनात एसएसआई मनोज गैरोला ने बताया कि शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची. बताया कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाए गए हैं. फिलहाल बरामद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details