उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के पहुंचने से पहले चील ले उड़ा बच्चे का भ्रूण, जांच में जुटी पुलिस - eagle took away the baby fetus

Rishikesh baby fetus ऋषिकेश में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक प्लॉट में करीब चार महीने का भ्रूण लोगों को दिखाई दिया. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले चील बच्चे के भ्रूण को लेकर उड़ गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 17, 2024, 11:26 AM IST

Updated : Feb 17, 2024, 12:59 PM IST

ऋषिकेश: शहर में रेलवे रोड स्थित एक प्लॉट में करीब चार महीने का भ्रूण दिखाई देने पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई. जब तक पुलिस भ्रूण देखने के लिए घटनास्थल पर पहुंची, तब तक एक चील भ्रूण को अपनी चोंच में दबाकर ले उड़ा. कुछ लोगों ने भ्रूण की फोटो मोबाइल में कैद की है. जिसे पुलिस के हवाले किया गया है. पुलिस ने मामले में अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

पुलिस के स्थानीय लोगों ने सूचना दी कि रेलवे रोड स्थित एक प्लॉट में करीब चार महीने का भ्रूण पड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही एक चील भ्रूण को चोंच में दबाकर उड़ गया. आसपास के घरों पर नजर दौड़ाई तो चील शहर के पेयजल की सप्लाई देने वाले पानी के टैंक के ऊपर बैठा हुआ दिखाई दिया. शक होने पर पुलिस टैंक के ऊपर भी पहुंची. लेकिन वहां पर भी भ्रूण दिखाई नहीं दिया.
पढ़ें-बागेश्वर में सड़क किनारे मिला भ्रूण, कुत्तों ने आधे से ज्यादा नोंच खाया

काफी देर तक प्रयास करने के बाद भी जब भ्रूण का कुछ पता नहीं चला तो पुलिस लोगों से पूछताछ करने और लोगों के द्वारा खींची गई फोटो को लेकर के बैरंग लौट गई. पुलिस का कहना है कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है. रेलवे रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. वहीं लाख कोशिशों के बावजूद भी भ्रूण हत्या का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन इस तरह के मामले सामने आते रहते हैं. कई बार पुलिस भ्रूण मिलने के बाद भी पुलिस आरोपियों तक नहीं पहुंच पाती है.

Last Updated : Feb 17, 2024, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details