उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अल्मोड़ा में मानसिक रूप से दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़, पुलिस ने दो आरोपियों को किया अरेस्ट - Almora crime news

Molestation with minor in Almora अल्मोड़ा में मानसिक रूप से अस्वस्थ नाबालिग लड़की से छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी पीड़िता को जबरन बाइक पर बैठाकर जंगल की ओर ले जा रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 22, 2024, 3:49 PM IST

अल्मोड़ा: मानसिक रूप से अस्वस्थ एक नाबालिग लड़की को जबरन बाइक में बैठकर उसके साथ छेड़खानी और बदतमीजी की गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद दन्या थाना पुलिस ने आरोपित दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज कर बाइक को सीज किया गया है. बहरहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है.

नाबालिग के साथ जबरन छेड़छाड़:बता दें कि दन्या क्षेत्र से शौकियाथल के जंगल की ओर जा रही मोटर साइकिल में एक नाबालिग लड़की को जबरन बैठाकर दो युवक ले जा रहे थे. साथ ही उसके साथ छेड़खानी और बदतमीजी कर रहे थे. पीड़िता इसका विरोध कर रही थी, तभी ग्रामीण मोटर साइकिल की ओर भागे और मोटरसाइकिल को रोककर पीड़िता को उनके चंगुल से छुड़ाया. इसके बाद ग्रामीण दोनों आरोपी युवकों को पड़कर दन्या थाने ले गए, जहां पर उन्होंने पुलिस को नाबालिग बालिका से दुर्व्यवहार कर रहे दोनों युवकों की आंखों देखी बात बताई और कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई.

पुलिस ने मोटरसाइकिल को किया सीज:थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लाए गए दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है और मोटरसाइकिल को सीज कर दिया गया है. मामले में नाबालिग लड़की के पिता ने भी दोनों युवकों के खिलाफ तहरीर दी है. उन्होंने कहा कि मामले की विवेचना महिला थानाध्यक्ष मीना आर्या को सौंपी गई है. बता दें कि लक्सर में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने वाले वादी किशोरी के चाचा समेत आरोपित आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details