डोईवाला: देहरादून के डोईवाला में 5 साल के बच्चे का अपहरण का प्रयास करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी अपहरणकर्ता खुद को बच्चे का मामा बताकर चॉकलेट दिलाने के बहाने ले जाने का प्रयास कर रहा था. जहां महिलाओं ने पीछाकर पर आरोपी को पकड़ा और पिटाई करने के बाद पुलिस के सुपुर्द किया.
जानकारी के मुताबकि, 8 दिसंबर को डोईवाला कोतवाली के अंतर्गत नुनावाला क्षेत्र में एक व्यक्ति द्वारा 5 साल के बच्चे का अपहरण का प्रयास किया गया. डोईवाला कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं के मुताबिक, नुनावाला निवासी महिला ने बताया कि बुधवार की शाम उनका 5 साल का बेटा घर के पास बच्चों के साथ खेल रहा था. उसके साथ खेल रहे बच्चों ने बताया कि पीड़ित बच्चे को एक अनजान व्यक्ति खुद को उसका मामा बताकर अपने साथ ले गया है.
इसके बाद बेटे की मां ने अन्य महिलाओं के साथ अपहरणकर्ता का पीछा किया और करीब आधा किलोमीटर दूर खेड़ा मंदिर के पास आरोपी को पकड़ लिया. महिलाओं ने आरोपी से बच्चे को छुड़ाया. वहीं पूछताछ करने पर पीड़ित बच्चे ने बताया कि आरोपी ने उसे बताया कि वह उसका मामा है और वह उसे चॉकलेट दिलाएगा. वहीं आरोपी ने बच्चे के बाएं कान पर लगा सोने की बाली भी ले ली.
वहीं प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि महिला की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी पर अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. वहीं आरोपी की पहचान संजय सैनी निवासी नुनावाला कोतवाली डोईवाला के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आरोपी नशे का आदी है.
ये भी पढ़ेंः डोईवाला प्रॉपर्टी डीलर के तीसरे हत्यारोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, ऐसे चढ़ा हत्थे