ETV Bharat / state

उत्तराखंड में फिर हाथी का कहर, रुड़की में ग्रामीण को पटक-पटक कर मारा डाला - ROORKEE ELEPHANT ATTACK

रुड़की में पुत्रवधु को देखकर अस्पताल से लौट रहा था ग्रामीण, रास्ते में हाथी ने पटक-पटक कर ले ली जान

Roorkee Elephant Attack
घटनास्थल ग्रामीणों की भीड़ (फोटो सोर्स- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 9 hours ago

रुड़की: हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में हाथी ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया. घटना उस समय हुई, जब ग्रामीण अपनी पुत्रवधू को देखकर अस्पताल से घर जा रहा था. तभी रास्ते में हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया. जिसमें ग्रामीण की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, आस पास के लोगों ने किसी तरह से हाथी को भगाया और मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीती रोज ही देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में हाथी के हमले में दंपती की मौत हो गई थी. इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार के दिन रुड़की के बुग्गावाला में भी हाथी ने एक ग्रामीण की जान ले ली. घटना उस समय हुई, जब बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हजारा ग्रांट गांव निवासी सोमपाल सिंह (उम्र 55 वर्ष) अपनी पुत्रवधू को देखकर वापस आ रहे थे.

Roorkee Elephant Attack
ग्रामीणों में दहशत (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

बुग्गावाला के अस्पताल में भर्ती है पुत्रवधु: बताया जा रहा है कि उनकी पुत्रवधु बुग्गावाला के एक अस्पताल में भर्ती है. ऐसे में गुरुवार की सुबह सोमपाल सिंह पुत्रवधू को देखकर अस्पताल से पैदल अपने घर जा रहे थे. जैसे ही सोमपाल बुग्गावाला और हरिपुर टोंगिया गांव के बीच नदी में पहुंचा तो अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया. साथ ही पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया.

वहीं, चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह से हाथी को मौके से भगाया. इसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग और मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग की टीम और उसके परिजन मौके पर पहुंचे.

उधर, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना के बारे में जानकारी जुटाई गई. इसके बाद पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भिजवा दिया. हालांकि, घटना के बाद से ही वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

रुड़की: हरिद्वार जिले के बुग्गावाला थाना क्षेत्र में हाथी ने ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया. घटना उस समय हुई, जब ग्रामीण अपनी पुत्रवधू को देखकर अस्पताल से घर जा रहा था. तभी रास्ते में हाथी ने अचानक उस पर हमला कर दिया. जिसमें ग्रामीण की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई. वहीं, आस पास के लोगों ने किसी तरह से हाथी को भगाया और मामले की जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी ली.

बता दें कि उत्तराखंड में इन दिनों हाथियों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है. बीती रोज ही देहरादून के जौलीग्रांट क्षेत्र में हाथी के हमले में दंपती की मौत हो गई थी. इसी कड़ी में आज यानी गुरुवार के दिन रुड़की के बुग्गावाला में भी हाथी ने एक ग्रामीण की जान ले ली. घटना उस समय हुई, जब बुग्गावाला थाना क्षेत्र के हजारा ग्रांट गांव निवासी सोमपाल सिंह (उम्र 55 वर्ष) अपनी पुत्रवधू को देखकर वापस आ रहे थे.

Roorkee Elephant Attack
ग्रामीणों में दहशत (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

बुग्गावाला के अस्पताल में भर्ती है पुत्रवधु: बताया जा रहा है कि उनकी पुत्रवधु बुग्गावाला के एक अस्पताल में भर्ती है. ऐसे में गुरुवार की सुबह सोमपाल सिंह पुत्रवधू को देखकर अस्पताल से पैदल अपने घर जा रहे थे. जैसे ही सोमपाल बुग्गावाला और हरिपुर टोंगिया गांव के बीच नदी में पहुंचा तो अचानक हाथी ने उन पर हमला कर दिया. साथ ही पटक-पटक कर मौत के घाट उतार दिया.

वहीं, चीख पुकार की आवाज सुनकर आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर पहुंचे और किसी तरह से हाथी को मौके से भगाया. इसके बाद घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इसी बीच ग्रामीणों ने घटना की जानकारी वन विभाग और मृतक के परिजनों को दी. सूचना मिलते ही तत्काल वन विभाग की टीम और उसके परिजन मौके पर पहुंचे.

उधर, सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घटना के बारे में जानकारी जुटाई गई. इसके बाद पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भिजवा दिया. हालांकि, घटना के बाद से ही वन विभाग के खिलाफ ग्रामीणों में भारी आक्रोश है. बुग्गावाला थाना प्रभारी मनोज शर्मा ने बताया कि शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.