देहरादूनः पिछले 28 सालों से फरार 10 हजार रुपए के इनामी आरोपी को देहरादून की थाना डालनवाला पुलिस ने नई टिहरी स्थित घर से गिरफ्तार किया. आरोपी के खिलाफ बलवा, सरकारी कार्य में बाधा और अन्य धाराओं में साल 1995 में मुकदमा दर्ज हुआ था. आरोपी के लगातार फरार रहने पर एसएसपी देहरादून द्वारा 10 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया गया था. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है.
साल 1995 में उत्तरांचल वन विकास निगम द्वारा करीब 40 अस्थाई चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को कार्य से हटा दिया गया था. जिस कारण इन कर्मचारियों द्वारा कर्जन रोड स्थित वन निगम कार्यालय में लगातार धरना प्रदर्शन किया जा रहा था. 24 जुलाई 1995 को उत्तरांचल वन निगम तत्कालीन महाप्रबंधक केएन सिंह द्वारा करीब 30 अस्थाई कर्मचारियों के खिलाफ थाना डालनवाला पर मुकदमा पंजीकृत कराया था. मुकदमे की जांच पूरी होने के बाद थाना डालनवाला पुलिस ने 22 सितंबर 1995 को चार्जशीट न्यायालय प्रेषित कर दी थी. न्यायालय में सुनवाई के दौरान आरोपी किशन सिंह चौहान निवासी टिहरी गढ़वाल कभी भी सुनवाई पर न्यायालय में मौजूद नहीं हुआ. इस पर न्यायालय द्वारा 8 अगस्त 2011 को फरार घोषित कर दिया गया था. इसके बाद एसएसपी देहरादून द्वारा आरोपी किशन सिंह चौहान पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था.