रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में नशे का मकड़जाल खूब फैल रहा है. इसकी तस्दीक आए दिन पकड़े जा रहे नशा तस्कर दे रहे हैं. ताजा नशा तस्करी का मामला रुद्रप्रयाग जिले से सामने आया है. यहां एक तस्कर को आधा किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया गया है. उसे पुलिस ने कोर्ट में पेश करने के बाद पुरसाड़ी जेल भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग कोतवाली पुलिस मंडोला के पास चेकिंग अभियान चला रही थी. इस दौरान खिलाप राम पुत्र बचुवा राम नाम के तस्कर के पास से 504 ग्राम चरस बरामद हुई. जिस पर उसके खिलाफ रुद्रप्रयाग कोतवाली में एनडीपीएस अधिनियम की धारा 08/20 के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की गई. इसके बाद उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया गया, जहां से कोर्ट के आदेश पर उसे पुरसाड़ी जेल भेज दिया गया.