उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रानीखेत के सोनी बैंड के पास कैंटर खाई में गिरा, एक की मौत, एक घायल - Canter fell into ditch in Almora - CANTER FELL INTO DITCH IN ALMORA

Canter fell into ditch in Almora अल्मोड़ा अंतर्गत आने वाली रानीखेत तहसील में एक कैंटर खाई में गिरने का मामला सामने आया है. कैंटर में चालक और परिचालक सवार थे. जिसमें से परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं, घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 24, 2024, 5:49 PM IST

अल्मोड़ा: रानीखेत तहसील के सोनी गांव के पास एक कैंटर खाई में गिर गया है. जिससे हादसे में कैंटर सवार परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घटना के बाद घायल को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका उपचार किया जा रहा है.

100 मीटर नीचे खाई में गिरा कैंटर:पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैंटर लकड़ी की फंटिया लेकर मुरादाबाद से बागेश्वर की तरफ जा रहा था, तभी सोनी गांव स्थित आरएफसी गोदाम के पास पहुंचते ही कैंटर अचानक अनियंत्रित हो गया और सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में जा गिरा. जिससे कैंटर के परखच्चे उड़ गए और परिचालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

हादसे में परिचालक की हुई मौत:रानीखेत थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार धनकड़ ने बताया कि 112 के माध्यम से सड़क हादसे की सूचना मिली थी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, तो देखा कि आरएफसी गोदाम के पास लकड़ियों की फंटियों से भरा एक कैंटर गिरा हुआ है. जिससे खाई में उतरकर चालक और परिचालक को बाहर निकाला गया. रेस्क्यू के दौरान परिचालक मतलूफ मृत अवस्था में मिला और कैंटर चालक तौफीक अहमद गंभीर रूप से घायल अवस्था में मिला. दोनों ही जिला रामपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले हैं.

हादसे के संबंध में परिजनों को दी गई सूचना:अशोक कुमार धनकड़ ने बताया कि मृतक मतलूफ के शव को राजकीय चिकित्सालय रानीखेत के मोर्चरी में रखवाया गया है. घटना के संबंध में घायल और मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के पहुंचने के बाद मृतक के शव का पंचनामा सहित अन्य कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details