रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में प्रेम प्रंसग से नाखुश भाई ने अपनी बहन का गला रेत दिया. जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने मौके से ही आरोपी को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल, फोरेंसिक टीम के साथ पुलिस तमाम पहलुओं की जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है.
खून से लथपथ मिला था युवती का शव:जानकारी के मुताबिक, मंगलौर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि मलानपुरा मोहल्ला स्थित एक मकान मकान में 22 वर्षीया युवती की हत्या की गई है. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे. जहां पर पुलिस को खून से लथपथ युवती का शव बरामद हुआ. इसके बाद पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेते हुए मामले की जानकारी जुटाई. जिसमें पुलिस को पता चला कि युवती की हत्या उसके छोटे भाई अमन पुत्र इमरान ने गला रेतकर की है.
भाई ने ही मां और पुलिस को दी जानकारी:बताया जा रहा है कि मृतका दो बहनें हैं, जिनमें से एक विवाहित है और अपनी ससुराल में है. जबकि, दूसरी बहन मां और परिवार के साथ रहती है. मां रविवार की रात अपनी एक रिश्तेदारी में उत्तर प्रदेश के देवबंद गई हुई थी. सोमवार को जब वो घर लौटी तो उसके बेटे यानि मृतका के भाई ने पूरी बात मां और पुलिस को बताई, लेकिन प्रारंभिक जांच पड़ताल में शक की सुई भाई पर ही गई.