चंपावत: उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गए हैं. जिसके बाद अब चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों की वापस हो रही है. इसी बीच चंपावत में निर्वाचन कर्मियों को लेकर लौट रही रोडवेज बस का ब्रेक फेल हो गया है. जिससे हादसे में बस सवार निर्वाचन में लगे 35 कर्मी बाल बाल बचे हैं.
चुनाव में लगी रोडवेज बस का हुआ ब्रेक फेल:जानकारी के अनुसार शनिवार को निर्वाचन ड्यूटी से लौट रही टनकपुर डिपो बस के धौन और स्वाला के बीच में ब्रेक फेल हो गए थे. चालक को जैसे ही ब्रेक फेल होने का पता उसने अपनी सूझबूझ से बस को पहाड़ी की ओर पत्थर से टकरा दिया. वहीं, बताया जा रहा है कि अगर बस दूसरी तरफ जाती तो 200 मीटर नीचे खाई में गिर सकती थी. जिसे बड़ा हादसा हो सकता था.