श्रीनगर: पौड़ी जिले के पैठाणी क्षेत्र की युवती की फोटो और अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी समुदाय विशेष का है, जिसने युवती की वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया था. वीडियो वायरल होने पर बदनामी और डर की वजह से युवती अपने घर से भाग गई थी. वहीं, पुलिस ने युवती को कोटद्वार से सकुशल ढूंढ लिया है.
दरअसल, बीती 5 नवंबर को पौड़ी के पैठाणी थाने में युवती के जीजा ने साली की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी साली सुबह घर से बिना बताए निकली थी, लेकिन शाम तक घर वापस नहीं लौटी है. जिस पर पैठाणी पुलिस ने तत्काल युवती की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू की.
अश्लील फोटो वायरल करने वाला आरोपी नाई गिरफ्तार (वीडियो- ETV Bharat) कोटद्वार से गुमशुदा युवती सकुशल मिली: वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए पौड़ी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने तत्काल युवती की खोजबीन के निर्देश दिए. जिस पर पुलिस की टीम ने सर्विलांस के जरिए कार्रवाई करते हुए युवती को कोटद्वार से सकुशल ढूंढ किया.
आरोपी नाई शाहनवाज मिर्जा गिरफ्तार (फोटो- Police) युवती की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने वाला निकला नाई:युवती से पूछताछ करने पर पता चला कि उसकी कुछ अश्लील वीडियो नाई का काम करने वाले समुदाय विशेष के युवक शहबाज मिर्जा ने फेसबुक में वायरल कर दिये थे. जिस कारण वो काफी घबरा गई थी और बदनामी के डर से घर से चली गई. पैठाणी एसएचओ सुनील रावत ने बताया कि आरोपी का नाम शहबाज मिर्जा है.
बिजनौर से आरोपी शहबाज मिर्जा गिरफ्तार:वहीं, पौड़ी एसएसपी लोकेश्वर सिंह ने बताया कि मामले में आरोपी युवक के खिलाफ पैठाणी थाने में मु. अ. सं.- 11/2024, धारा 140 (3)/77 बीएनएस और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. जिसके बाद आरोपी शहबाज मिर्जा को बिजनौर से गिरफ्तार कर लिया गया है. अब पूरे मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
आरोपी का नाम
- शहबाजमिर्जा पुत्र दिलशाद, निवासी- टांडा मायदास, थाना- नगीना, नजीबाबाद (यूपी)
पैठाणी बाजार में व्यापारियों ने दुकानें रखीं बंद: उधर, मामले को लेकर हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों में उबाल देखने को मिला. लोग सड़कों पर उतरे और विरोध स्वरूप जमकर हंगामा किया. जबकि, पैठाणी बाजार में व्यापारियों ने सारी दुकानें बंद रखीं. ऐसे में किसी तरह का माहौल खराब न हो, इसके लिए पुलिस तैनात की गयी है. एसएसपी ने जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है.
कानून और शांति व्यवस्था बनाने के लिए पुलिस मुस्तैद (फोटो- Police) कीर्तिनगर में भी लापता हुई थी लड़की: गौर हो कि हाल में ही कीर्तिनगर में भी नाबालिग लड़की अचानक देर रात घर से गायब हो गई थी. मामले में परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की. जिसके तहत लापता नाबालिग लड़की को नजीबाबाद से छुड़ाया गया था. जबकि, धर्मांतरण और अपहरण के आरोप में 4 लोगों की गिरफ्तारी की गई थी.
ये भी पढ़ें-