रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक युवक से रंगदारी मांगने वाले और विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, आरोपियों ने घर के बाहर खड़े युवक से डरा धमकाकर रंगदारी मांगी थी, वहीं विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से युवक के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया था. युवक ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.
गौर हो कि घटना गुरुवार 28 मार्च की है, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मालवीय चौक स्थित देव नर्सिंग होम वाली गली में रहने वाली ममता पत्नी दीपक द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी. तहरीर में बताया गया था कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और उनके बेटे अभिषेक के बारे में पूछने लगे. इसी दौरान उनका बेटा अभिषेक और उसका एक दोस्त निखिल भी मौके पर पहुंच गए. तहरीर में बताया गया कि उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी अक्षित उर्फ शिकारी द्वारा जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया और मौके से फरार हो गए.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अक्षित उर्फ शिकारी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया. वहीं टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अक्षित चौहान उर्फ शिकारी (19 वर्ष), निवासी शिवगंगा कॉलोनी कोतवाली मंगलौर व आशीष कुमार उर्फ पी (21 वर्ष), निवासी सैनिक कॉलोनी बाल्मीकि बस्ती रुड़की और अनंत कुमार (21 वर्ष),निवासी प्रीत विहार गणेशपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर को नेहरू स्टेडियम रुड़की से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अदद तमंचा 312 बोर, एक अदद कारतूस, दो अदद चाकू भी बरामद किए हैं. वहीं पुलिस अब सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है.