उत्तराखंड

uttarakhand

युवक से रंगदारी मांगने और फायर झोंकने वाले आरोपी गिरफ्तार, घटना के बाद लगातार बदल रहे थे ठिकाना - Roorkee extortion and firing case

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 30, 2024, 5:15 PM IST

Updated : Mar 30, 2024, 6:29 PM IST

Roorkee Firing Case पुलिस ने एक युवक पर फायरिंग झोंकने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस लंबे समय से आरोपियों की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस ने आरोपियों के गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई तेज कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

रुड़की: हरिद्वार के रुड़की में एक युवक से रंगदारी मांगने वाले और विरोध करने पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, आरोपियों ने घर के बाहर खड़े युवक से डरा धमकाकर रंगदारी मांगी थी, वहीं विरोध करने पर आरोपियों ने जान से मारने की नीयत से युवक के ऊपर तमंचे से फायर झोंक दिया था. युवक ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई थी. पुलिस ने तहरीर के आधार पर इस मामले में तीन युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी थी.

गौर हो कि घटना गुरुवार 28 मार्च की है, गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के मालवीय चौक स्थित देव नर्सिंग होम वाली गली में रहने वाली ममता पत्नी दीपक द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई थी. तहरीर में बताया गया था कि एक बाइक पर सवार होकर तीन युवक आए और उनके बेटे अभिषेक के बारे में पूछने लगे. इसी दौरान उनका बेटा अभिषेक और उसका एक दोस्त निखिल भी मौके पर पहुंच गए. तहरीर में बताया गया कि उनके बेटे को जान से मारने की धमकी देते हुए आरोपी अक्षित उर्फ शिकारी द्वारा जान से मारने की नीयत से तमंचे से फायर कर दिया और मौके से फरार हो गए.

पुलिस ने तहरीर के आधार पर अक्षित उर्फ शिकारी व अन्य के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू करने के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया. वहीं टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी अक्षित चौहान उर्फ शिकारी (19 वर्ष), निवासी शिवगंगा कॉलोनी कोतवाली मंगलौर व आशीष कुमार उर्फ पी (21 वर्ष), निवासी सैनिक कॉलोनी बाल्मीकि बस्ती रुड़की और अनंत कुमार (21 वर्ष),निवासी प्रीत विहार गणेशपुर रुड़की कोतवाली गंगनहर को नेहरू स्टेडियम रुड़की से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से एक अदद तमंचा 312 बोर, एक अदद कारतूस, दो अदद चाकू भी बरामद किए हैं. वहीं पुलिस अब सभी आरोपियों को न्यायालय के समक्ष पेश करने की तैयारी कर रही है.

ऋषिकेश में पुलिस ने चेन स्नेचिंग के आरोपियों को किया अरेस्ट: ऋषिकेश में आईडीपीएल चौकी क्षेत्र अंतर्गत बुजुर्ग महिला से दो बदमाश स्नेचिंग कर फरार हो गए. बुजुर्ग के दामाद की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर चैन स्नेचिंग करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के कब्जे से स्नैचिंग की गई चैन भी बरामद हुई है. पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है.

घर में घुसकर युवक पर किया हमला, गिरफ्तार: ऋषिकेश के सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी में घुसकर युवक पर हमला करने और सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले पांच हमलावरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. हमलावरों के कब्जे से पुलिस ने हमले में इस्तेमाल दो लोहे की रॉड, एक बेसबॉल का डंडा, एक हॉकी और एक लकड़ी का डंडा बरामद किया है. आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर जेल पहुंचा दिया है.

देहरादून में चोर गिरफ्तार: थाना राजपुर पुलिस ने चोरी की स्कूटी के साथ एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है. पुलिस द्वारा आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है. आरोपी से पीड़िता के बेटे की दोस्ती फेसबुक पर हुई थी और आरोपी दिल्ली से मिलने देहरादून आया था. वहीं मौका देखकर चोर ने घर में खड़ी स्कूटी पर हाथ साफ किया.

पढ़ें-

Last Updated : Mar 30, 2024, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details