देहरादून: कोतवाली नगर पुलिस ने 18 लाख रुपए कीमत की अवैध स्मैक के साथ महिला तस्कर को लक्खीबाग क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के कार्यालय के सामने से गिरफ्तार किया. पुलिस ने महिला तस्कर से स्मैक बेचकर कमाये 52,770 रुपए बरामद किये हैं. महिला आरोपी के पति को भी पहले ही पुलिस ने अवैध गांजे की तस्करी में जेल भेजा था. पुलिस ने महिला तस्कर को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है.
बता दें आगामी नगर निकाय निर्वाचन 2025 के मद्देनजर एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों ओर शराब के कारोबार में शमिल आरोपियों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत कोतवाली नगर पुलिस ने चौकी लक्खीबाग क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के पास नॉर्दन रेलवे मेंस यूनियन के कार्यालय के सामने से मुखबिर की सूचना पर एक महिला तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसके कब्जे से 18 लाख रुपए कीमत की 59.09 ग्राम स्मैक और अवैध स्मैक बिक्री के 52,770 रुपए बरामद किए गए.
नगर कोतवाली प्रभारी चंद्रभान अधिकारी ने बताया आरोपी के खिलाफ कोतवाली नगर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है. साथ ही महिला आरोपी से पूछताछ में पूर्व में उसके पति के भी अवैध गांजे की तस्करी में जेल जाने की जानकारी मिली है. फरार महिला अभियुक्ता जुगनी उर्फ बानो की तलाश की जा रही है.
पढे़ं- उत्तराखंड पुलिस ने किया बरेली के नशा तस्कर रिफाकत का एनकाउंटर, तीन करोड़ की स्मैक बरामद