अयोध्या : जनपद के थाना तारून क्षेत्र में जमीन के विवाद में एक मासूम (8 वर्षीय) की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई. उसका शव गांव के बाहर जंगल के एक गड्ढे में मिला. उसके शरीर पर चाकू से दर्जनों वार किए गए थे. पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पिता की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं गांव के लोगों में काफी गुस्सा है.
पूरे शरीर पर चाकू से किए गए इतने वार की हो गई मौत :मामला थाना तारुन के बेलगरा गांव का है जहां पर 23 जनवरी की शाम 8 वर्षीय बालक राज कसौधन लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना तारुन में उसके पिता ने दर्ज कराई थी. सुबह उसका रक्त रंजित शव गांव के बाहर ही जंगल के एक गड्ढे से बरामद हुआ. उसके शरीर पर चाकू से दर्जनों वार किए गए थे. बालक राज कसौधन के पिता सूर्य देव कसौधन की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.