उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जमीन के विवाद में 8 साल के बच्चे की हत्या, चाकू से गोदकर गांव के बाहर गड्ढे में फेंका - अयोध्या

अयोध्या में बुधवार को आठ साल के बच्चे की चाकू से गोदकर हत्या (land dispute innocent murder) कर दी गई. मासूम की लाश गांव के बाहर जंगल के एक गड्ढे में मिली.

्पि
पि्े

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2024, 11:37 AM IST

अयोध्या : जनपद के थाना तारून क्षेत्र में जमीन के विवाद में एक मासूम (8 वर्षीय) की चाकू से गोद कर निर्मम हत्या कर दी गई. उसका शव गांव के बाहर जंगल के एक गड्ढे में मिला. उसके शरीर पर चाकू से दर्जनों वार किए गए थे. पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा कराते हुए पोस्टमार्टम को भेज दिया है. पिता की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है वहीं गांव के लोगों में काफी गुस्सा है.

पूरे शरीर पर चाकू से किए गए इतने वार की हो गई मौत :मामला थाना तारुन के बेलगरा गांव का है जहां पर 23 जनवरी की शाम 8 वर्षीय बालक राज कसौधन लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना तारुन में उसके पिता ने दर्ज कराई थी. सुबह उसका रक्त रंजित शव गांव के बाहर ही जंगल के एक गड्ढे से बरामद हुआ. उसके शरीर पर चाकू से दर्जनों वार किए गए थे. बालक राज कसौधन के पिता सूर्य देव कसौधन की तहरीर पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.

चाकू से गोद कर हत्या :एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया कि आशंका जताई जा रही है कि जमीन विवाद में मासूम की चाकू से गोदकर हत्या की गई है. पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, जल्द ही हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.

यह भी पढ़ें : किसान का खेत में खून से लथपथ मिला शव, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप

यह भी पढ़ें : मेरठ में मर्डर: ईंट से कुचलकर युवक को मौत के घाट उतारा, दोस्तों पर हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details