उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सट्टाकिंग सहित पांच अरोपी गिरफ्तार, लाखों की नगदी, गैजेट्स भी बरामद - ऑनलाइन सट्टा मामला

Haldwani online betting case हल्द्वानी ऑनलाइन सट्टा खेल रहे 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 15 लाख की नकदी समेत अन्य सामान बरामद किया गया है.

Etv Bharat
हल्द्वानी में सट्टाकिंग सहित पांच अरोपी गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Mar 10, 2024, 3:28 PM IST

Updated : Mar 10, 2024, 3:46 PM IST

हल्द्वानी: ऑनलाइन सट्टे के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सट्टा किंग सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से 15 लाख की नगदी, सट्टा गैजेट, लैपटॉप, कैलकुलेटर और 11 मोबाइल बरामद किए हैं. मामले का खुलासा एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र ने किया है.

ऑनलाइन सट्टा मामले में 5 आरोपी गिरफ्तार

एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को सूचना मिली कि शहर के मंगल पड़ाव पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत ऑनलाइन सट्टा का बड़ा कारोबार चल रहा है. मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर छापेमारी की गई, तभी ऑनलाइन सट्टा का कारोबार करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा कि पकड़े गए आरोपियों में मनोज कुमार, विशाल गुप्ता और रोहित गुप्ता मुख्य हैं.

काफी दिनों से आरोपी खेल रहे थे सट्टा:एसपी सिटी ने बताया कि मुख्य आरोपी मनोज कुमार सट्टा किंग है, जो गली नंबर 8 रामपुर रोड निवासी है. उसके कब्जे से कुल 8 लाख 1640 रुपये नगद और 6 मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. उन्होंने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह काफी दिनों से शहर में ऑनलाइन सट्टे का कारोबार कर रहे थे. सट्टा सरगना मनोज कुमार गुप्ता के खिलाफ बनभूलपुरा थाने में कई मामले दर्ज हैं. आरोपी पूर्व में एनडीपीएस एक्ट के मामले में भी जेल जा चुका है.

संचालन करने वाले नेटवर्क की तलाश में जुटी पुलिस:एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने बताया कि पूरे मामले के नेटवर्क की तलाश की जा रही है. पकड़े गए आरोपियों का नेटवर्क कहां से जुड़ा हुआ है, इसके लिए पुलिस की टीम काम कर रही है. उन्होंने कहा कि संचालन करने वाले नेटवर्क के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 10, 2024, 3:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details