ऋषिकेश:मुनिकीरेती क्षेत्र में सीता घाट पर अपने परिवार के साथ घूमने पहुंचा एक युवक गंगा में नहाते वक्त बह गया है. घटना के संबंध में एसडीआरएफ को सूचना दी गई. वहीं, सूचना मिलने के बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और कुछ दूरी पर युवक को बेहोशी की हालत में गंगा से बाहर निकाला. इसके बाद युवक को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया.
एसडीआरएफ के इंस्पेक्टर कविंद्र सजवान ने बताया कि दिल्ली से 21 वर्षीय बासु नाम का युवक अपने परिवार के साथ मुनिकीरेती घूमने के लिए आया था. इस दौरान वह सीता घाट पर अपने परिवार के साथ गंगा में नहाने के लिए उतर गया, तभी अचानक बैलेंस बिगड़ा और वह गंगा की लहरों के साथ बह गया. परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम को घटना की जानकारी दी. इसके बाद एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची. काफी देर की तलाश के बाद एसडीआरएफ की टीम ने बासु को गंगा से बेहोशी की हालत में जानकी पुल के पास से बाहर निकाला. बासु को सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद बासु को मृत घोषित कर दिया.