बरेली:बरेली के दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे के किनारे एक महिला के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. कपड़ा व्यापारी की पत्नी ने तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोल लगाया है. महिला ने चाय की दुकान चलाने वाले सहित तीन लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी. पुलिस ने बरेली में गैंगरेप (Gang rape of businessman's wife in Bareilly) के मामले फरीदपुर थाने में मुकदमा दर्ज किया. पुलिस ने इस केस में दो आरोपियों को हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
बरेली में बिजनेसमैन की पत्नी से गैंगरेप के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार चाय की दुकान पर मौजूद थे दरिंदे: बरेली के सुभाषनगर थाना क्षेत्र में कपड़े की दुकान चलाने वाला कपड़ा व्यापारी अपनी पत्नी और आठ साल के बच्चे के साथ सोमवार को फरीदपुर पहुंचे थे. कपड़ा व्यापारी की पत्नी ने बताया कि सोमवार शाम को जब कपड़ा व्यापारी अपनी पत्नी और आठ साल के बेटे के साथ फरीदपुर से लौट रहा था. वो दिल्ली लखनऊ नेशनल हाईवे पर टोल प्लाजा के पास भूरा की चाय की दुकान पर रुक गए.
पति को शराब पिलाकर महिला से गैंगरेप: आरोप है कि चाय की दुकान चलाने वाले भूरा ने उसके पति को शराब पिलाई. जब वह नशे में वहीं तखत पर सो गया, तो रात के अंधेरे में पत्नी को जबरन चाय के दुकान के पीछे झाड़ियों में ला गया. वहां तीन लोगों ने उसके साथ बलात्कार की वारदात को अंजाम दिया. इस दौरान जब महिला चीखी तो शराब के नशे में सो रहा कपड़ा व्यापारी (पति) जागा. पति ने विरोध किया, तो तीनों ने उसके साथ भी मरपीट की. इसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए.
गैंगरेप का मुकदमा दर्ज: कपड़ा व्यापारी की पत्नी की तहरीर पर मंगलवार को फरीदपुर थाने में चाय की दुकान चलाने वाले भूरा, सतीश और रामआसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो गया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. फरीदपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक राम सेवक ने बताया कि महिला की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. महिला का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. (Crime New UP)
ये भी पढ़ें- 'द केरला स्टोरी' की एक्ट्रेस सोनिया बलानी के घर सजी थी जुए की महफ़िल, 11 जुआरी गिरफ्तार