उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

IPL मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, दुबई से चल रहा था 'खेल' - online betting in Ipl - ONLINE BETTING IN IPL

Online Betting In Dehradun देहरादून के ब्राह्मण वाला गांव में राजपुर थाना पुलिस ने एक फ्लैट में छापेमारी की है. इसी बीच आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ऑनलाइन सट्टे का संचालन दुबई से हो रहा था.

Etv ETV BHARATBharat
Etv Bharat (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 2, 2024, 4:50 PM IST

Updated : May 2, 2024, 7:25 PM IST

IPL मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार (ETV BHARAT)

देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने राजपुर क्षेत्र अंर्तगत ब्राह्मण वाला गांव स्थित एक फ्लैट से दुबई से संचालित हो रहे आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से शुभम नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता है, जबकि देहरादून में सट्टे का काम सिराज मेनन द्वारा चलाया जाता है. ऑनलाइन सट्टे में प्रयोग किये जा रहे बैंक खातों को सीज करते हुए उसमें जमा कुल 92,5000 रुपये की धनराशि को फ्रीज किया गया है.

अंतरराष्ट्रीय गिरोह के संबंध में पुलिस को मिली थी जानकारी:बता दें कि एसएसपी अजय सिंह को वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के संबंध में जानकारी मिली थी. जिसके बाद एसएसपी द्वारा थाना राजपुर में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. गठित टीमों ने राजपुर क्षेत्र अंर्तगत ब्रहामण वाला गांव में पुरूकुल रोड के किनारे स्थित एक फ्लैट में दबिश दी, तभी आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे सिराज मेमन निवासी छत्तीसगढ़, सौरभ निवासी जिला चिलवाड़ा, विवेक अधिकारी निवासी छत्तीसगढ़, लोकेश गुप्ता निवासी मध्य प्रदेश,सोनू कुमार निवासी बिहार, मोनू निवासी छत्तीसगढ़, विकास कुमार निवासी मुजफ्फरपुर बिहार,शिवम निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ और शत्रुघन कुमार निवासी मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया है.

अपराध करने का तरीका:आरोपियों द्वारा ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले ग्राहकों को एक लिंक भेजा जाता है, जिसे क्लिक करते ही उन्हें एक नंबर उपलब्ध हो जाता है और फिर आरोपियों द्वारा नंबर को व्हाट्सएप से लिंक करके ग्राहक से संपर्क करते हुए उनका व्हाट्सएप डाटाबेस तैयार किया जाता है. सट्टा खिलाने में प्रयोग तीनो ग्लोबल साइटों में से ग्राहक द्वारा चयनित की गई साइट के माध्यम से उसे व्हाट्सएप के जरिए डिपॉजिट स्लिप उपलब्ध कराते हैं. जिसमें बैंक की डिटेल दी जाती है और बैंक खातों में ही पैसों का लेनदेन होता है. पेमेंट साइट के बाद ग्राहक की आईडी जेनरेट होती हैं और पासवर्ड ग्राहक को उपलब्ध कराया जाता है. उसके बाद ग्राहक द्वारा गूगल क्रोम के माध्यम से ग्लोबल साइट को खोलकर ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता है. धनराशि जीतने पर ग्राहक द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से आरोपियों से संपर्क किया जाता है, जिनसे आरोपियों द्वारा एक ऑनलाइन विड्रॉल फार्म भरवाकर पैसे उनके खाते में ट्रांसफर किये जाते हैं.

आरोपी शुभम लोगों को देता था आईडी और लिंक:एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी मोबाइल के जरिए ऑनलाइन सट्टे की साइट, लेजर, टाइगर और ऑल पैनल पर जाकर ऑनलाइन सट्टा खिलवाते हैं और लोगों से पैसे लेकर बुकी का काम करते हैं. ऑनलाइन सट्टे की साइटों की आईडी और लिंक आरोपियों को शुभम द्वारा मोबाइल फोन के जरिये उपलब्ध कराई जाती है. शुभम द्वारा पैसे लेकर आरोपियों को सट्टे के ऑनलाइन प्वाइंट्स उपलब्ध कराये जाते हैं, जिन्हें आरोपियों द्वारा आगे लोगों को ऑनलाइन बेचकर उनसे पैसे लेकर सट्टा खिलवाया जाता है, जिससे उन्हें अच्छा मुनाफा होता है. उन्होंने कहा कि सट्टे की सारी धनराशि ऑनलाइन गूगल पे के माध्यम से ली जाती है.

आरोपियों ने 9 लाख रुपए का किया था कलेक्शन:अजय सिंह ने बताया कि बीते दिन भी आरोपियों द्वारा आईपीएल मैच में ऑनलाइन सट्टा लगाकर लगभग 9 लाख रुपए का कलेक्शन किया गया था और पूरे मैच में आरोपियों द्वारा लगभग 1 करोड़ का कलेक्शन किया जाना था, लेकिन मैच समाप्त होने से पहले ही पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचों के दौरान पिछले एक महीने में आरोपियों के खातों में लगभग 20 करोड़ रुपए के ट्रांजेक्शन की जानकारी मिली थी. आरोपियों के कब्जे से 8 लैपटॉप, 50 मोबाइल फोन और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद किए गए है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : May 2, 2024, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details