देहरादून: थाना राजपुर पुलिस ने राजपुर क्षेत्र अंर्तगत ब्राह्मण वाला गांव स्थित एक फ्लैट से दुबई से संचालित हो रहे आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाते हुए 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ऑनलाइन सट्टे का पूरा नेटवर्क दुबई से शुभम नाम के व्यक्ति द्वारा संचालित किया जाता है, जबकि देहरादून में सट्टे का काम सिराज मेनन द्वारा चलाया जाता है. ऑनलाइन सट्टे में प्रयोग किये जा रहे बैंक खातों को सीज करते हुए उसमें जमा कुल 92,5000 रुपये की धनराशि को फ्रीज किया गया है.
अंतरराष्ट्रीय गिरोह के संबंध में पुलिस को मिली थी जानकारी:बता दें कि एसएसपी अजय सिंह को वर्तमान में चल रहे आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगाने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह के संबंध में जानकारी मिली थी. जिसके बाद एसएसपी द्वारा थाना राजपुर में अलग-अलग पुलिस टीमों का गठन किया गया. गठित टीमों ने राजपुर क्षेत्र अंर्तगत ब्रहामण वाला गांव में पुरूकुल रोड के किनारे स्थित एक फ्लैट में दबिश दी, तभी आईपीएल मैचों में ऑनलाइन सट्टा लगा रहे सिराज मेमन निवासी छत्तीसगढ़, सौरभ निवासी जिला चिलवाड़ा, विवेक अधिकारी निवासी छत्तीसगढ़, लोकेश गुप्ता निवासी मध्य प्रदेश,सोनू कुमार निवासी बिहार, मोनू निवासी छत्तीसगढ़, विकास कुमार निवासी मुजफ्फरपुर बिहार,शिवम निवासी रायपुर छत्तीसगढ़ और शत्रुघन कुमार निवासी मुजफ्फरपुर बिहार को गिरफ्तार किया गया है.
अपराध करने का तरीका:आरोपियों द्वारा ऑनलाइन सट्टा खेलने वाले ग्राहकों को एक लिंक भेजा जाता है, जिसे क्लिक करते ही उन्हें एक नंबर उपलब्ध हो जाता है और फिर आरोपियों द्वारा नंबर को व्हाट्सएप से लिंक करके ग्राहक से संपर्क करते हुए उनका व्हाट्सएप डाटाबेस तैयार किया जाता है. सट्टा खिलाने में प्रयोग तीनो ग्लोबल साइटों में से ग्राहक द्वारा चयनित की गई साइट के माध्यम से उसे व्हाट्सएप के जरिए डिपॉजिट स्लिप उपलब्ध कराते हैं. जिसमें बैंक की डिटेल दी जाती है और बैंक खातों में ही पैसों का लेनदेन होता है. पेमेंट साइट के बाद ग्राहक की आईडी जेनरेट होती हैं और पासवर्ड ग्राहक को उपलब्ध कराया जाता है. उसके बाद ग्राहक द्वारा गूगल क्रोम के माध्यम से ग्लोबल साइट को खोलकर ऑनलाइन सट्टा लगाया जाता है. धनराशि जीतने पर ग्राहक द्वारा व्हाट्सएप के माध्यम से आरोपियों से संपर्क किया जाता है, जिनसे आरोपियों द्वारा एक ऑनलाइन विड्रॉल फार्म भरवाकर पैसे उनके खाते में ट्रांसफर किये जाते हैं.