मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के पताही थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का शव बरामदहुआ है. मृतका का शव पड़ोस के एक ग्रामीण के घर के दरवाजे से बरामद हुआ है. मृतका के परिजनों ने नाबालिग की हत्या करने का आरोप उसी ग्रामीण और उनके परिवार पर लगाया है. जिसके दरवाजे से लड़की का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
मोतिहारी में हत्या: आरोपी ग्रामीण परिवार के साथ घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. घटना पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव की एक नाबालिग लड़की का एक शादीशुदा युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. नाबालिग का शव उसके प्रेमी के दरवाजे से बरामद होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने के बाद नाबालिग के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.