बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मोतिहारी में नाबालिग प्रेमिका का शव प्रेमी के दरवाजे से बरामद, आरोपी घर छोड़कर फरार - Body of minor girlfriend recovered

Murder In Motihari: मोतिहारी के पताही थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मोतिहारी में हत्या
मोतिहारी में हत्या

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 30, 2024, 9:14 PM IST

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के पताही थाना क्षेत्र से एक नाबालिग लड़की का शव बरामदहुआ है. मृतका का शव पड़ोस के एक ग्रामीण के घर के दरवाजे से बरामद हुआ है. मृतका के परिजनों ने नाबालिग की हत्या करने का आरोप उसी ग्रामीण और उनके परिवार पर लगाया है. जिसके दरवाजे से लड़की का शव बरामद हुआ है. परिजनों ने नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है. जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मोतिहारी में हत्या: आरोपी ग्रामीण परिवार के साथ घर छोड़कर फरार बताये जा रहे हैं. घटना पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार पताही थाना क्षेत्र के खुटौना गांव की एक नाबालिग लड़की का एक शादीशुदा युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था. नाबालिग का शव उसके प्रेमी के दरवाजे से बरामद होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई. जानकारी मिलने के बाद नाबालिग के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी.

नाबालिग प्रेमिका का शव बरामद: पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि"एक नाबालिग युवती का शव बरामद हुआ है. मृतका के परिजनों ने अपने पड़ोसी और पट्टीदार पर नाबालिग को प्रेमजाल में फंसाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. आरोपी घर छोड़कर फरार हैं." मृतका के गले पर निशान है. घटना की जांच की जा रही है. मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मृतका के परिजनों की तरफ से आवेदन देने की प्रक्रिया की जा रही है.

इसे भी पढ़े- कैमूर पुलिस पर पथराव करने के आरोप में 8 गिरफ्तार,50 अज्ञात के विरुद्ध FIR

ABOUT THE AUTHOR

...view details