मधुबनीः बिहार के मधुबनी में अपराधियों के हौसले बुलंद है. आए दिन आपराधिक घटनाएं हो रही है. शनिवार को बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. युवक ने बदमाशों को ट्रक से तेल चोरी करने से मना किया था. घटना जिले के पंडौल थाना क्षेत्र की है. मृतक की पहचान सचिंद्र मंडल उर्फ बौकू भाई (47) के रूप में हुई है, जो पंडौल के सरसोपाही का करने वाला था.
मधुबनी में गोली मारकर हत्याः घटना के बारे में बताया जा रहा है कि बौकू भाई एनएच 57 पर रूकने वाले ट्रकों की रखवाली करता था. इसके बदले उसे प्रति ट्रक 20 रुपए मिलता था. शनिवार की सुबह करीब पांच बजे उस समय अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया, जब वह रोज की तरह ट्रक की रखवाली कर रहा था. इस घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
ट्रक की रखवाली करता था युवकः परिजनों के अनुसार बौकू भाई टॉल प्लाजा से 500 मीटर दूर पंडौल के पलाक मुसहरी टोला के नजदीक ट्रक की रखवाली कर रहा था. इस दौरान कुछ बदमाश ट्रक से तेल की चोरी कर रहे थे. युवक ने रोका तो बदमाशों ने गोली मारकर घायल कर दिया. गोली की आवाज पर स्थानीय लोग पहुंचे और परिजनों को सूचना दी. युवक को मधुबनी सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से DMCH रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान मौत हो गई.