मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में दहेज के लिए नवविवाहिता की हत्या कर शव जलाने और शव के बचे अवशेष को गड्ढा खोदकर दफनाने का मामला सामने आया है. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने गड्ढा खोदकर शव के अवशेष को निकाला. घटना मुजफ्फरपुर के पारू थाना क्षेत्र के गोसाई टोला गांव की है. बताया जाता है कि तीन महीने पहले ही शादी हुई थी. शादी में बाइक नहीं मिलने से नाराज पति और ससुरालियों ने नवविहाहिता की हत्या कर दी. उसके शव को जलाया और बचे हुए अवशेष को दफन कर दिया.
मां ने दर्ज कराई थी प्राथमिकी: नवविवाहिता जिसकी हत्या कर दी गयी थी उसका नाम रजनी कुमारी बताया जा रहा है. नवविवाहिता की मां ने दहेज के लिए हत्या कर शव को जलाकर गाड़ देने की एफआईआर दर्ज कराई थी. मामले में डीएम प्रणव कुमार के निर्देश पर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में गड्ढे की खुदाई कराई गई, जहां से पुलिस को हड्डी व राख बरामद हुआ है.
केस के आईओ अश्विनी कुमार ने बताया कि खुदाई करने पर मिली हड्डी और राख को विधि विज्ञान प्रयोगशाला में भेजा जाएगा.