नालंदा: बिहार के नालंदा में अधेड़ की गोली मारकर हत्या कर दी गई. बताया जा रहा है कि पूर्व के विवाद में बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया गया है. इस मामले की जांच की जारी है. घटना दीपनगर थाना क्षेत्र के काकोबीघा खरजम्मा रोड का है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक अपने दलान में मवेशी बांध रहा था. उसके साथ पत्नी भी वहां मौजूद थी. तभी बाइक से बदमाश आए और चेहरे पर गोली मारकर भाग निकले.
बदले में दिया गया घटना को अंजाम : इसके बाद पत्नी रोते बिलखते इसकी सूचना परिजनों को दी. सूचना पाकर पहुंचे लोग अनान फ़ानन में बिहारशरीफ सदर अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान स्व. द्वारिका यादव के 55 वर्षीय पुत्र ताराचंद यादव के तौर पर किया गया है. सूत्रों की मानें तो हत्या के प्रतिशोध में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या की गई है. आपको बता दें बीते साल दुलारचंद गोप के 17 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार की हत्या उसके पॉल्ट्री फार्म पर निर्मम तरीके से धारदार हथियार से गला रेतकर की गई थी.