गोपालगंज: जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के बघौच पुल के पास गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने एक पिकअप को रोक कर जब तलाशी ली तो उसमें हरी मिर्च की बोरी पाई गई. टीम ने जब बोरी को हटाकर देखा तो दंग रह गई. दरअसल बोरी के नीचे भारी मात्रा में विदेशी शराबछिपाकर रखी गई थी.
गोपालगंज से शराब बरामद: वहीं एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किए हुए तस्कर की पहचान फुलवरिया थाना क्षेत्र के देवान परसा गांव निवासी अशोक बैठा के रूप में की गई है. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
मिर्ची के बोरे के नीचे छिपाई गई थी शराब: बिहार में शराबबंदी के बाद से शराब तस्कर आए दिन नए-नए हथकंडे अपना कर बिहार में शराब की तस्करी करने के लिए आमादा हैं तो पुलिस भी उनके मंसूबे को नाकाम करने के लिए दिन-रात एक कर रही है. तस्कर और पुलिस के बीच जारी यह खेल खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. पुलिस की सख्ती के बावजूद इस तरह के मामले धड़ल्ले से सामने आ रहे हैं.
पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार: कुचायकोट थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के बगौच पुल के पास से एक पिकअप गाड़ी से 1209 लीटर शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. शराब तस्कर शराब छिपाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाते हैं. इस बार हरी मिर्च से शराब को छिपाने का प्रयास भी नाकाम रहा.
पढ़ें-गोपालगंज में गन्ना का जूस बेचने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार, तरीका जान आप भी हो जायेंगे हैरान...