नवादा:जिस बेटी को मरा हुआ समझ कर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था अब वही बेटी लौट आईहै. मामला नवादा का अकबरपुर थाना क्षेत्र का है. मामला के प्रकाश में आने के बाद से लड़की के घरवालों को कुछ बोलते नहीं बन रहा है.
नवादा में अजीबोगरीब मामला आया सामने: वहीं पुलिस भी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है. क्योंकि पुलिस ने ही लड़की का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंपा था, जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. सवाल उठ रहे हैं कि जब लड़की जिंदा है तो किस लड़की का अंतिम संस्कार किया गया.
बेटी को मरा समझकर परिजनों ने किया अंतिम संस्कार:दरअसल, 27 जनवरी को अकबरपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ था. दो दिन बाद शव की पहचान सीतामढ़ी थाना की लड़की के रूप में हुई थी और परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कराया गया. लेकिन इससे एक दिन ही लड़की ने दिल्ली से वीडियो कॉल जारी कर पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया.
बेटी है जिंदा.. जारी किया अपना वीडियो: जो शव बरामद किया गया था उसको लेकर आशंका जतायी जा रही थी कि उसकी हत्या कर शव फेंका गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी और रजौली डीएसपी पंकज कुमार भी वहां पहुंचे थे और छानबीन की थी. शव बरामद होने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया था.