बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'हेलो, मैं मरी नहीं, जिंदा हूं' जिस बेटी का शव समझकर किया अंतिम संस्कार, सामने आया उसका वीडियो - nawada crime

Nawada News: 'हेलो, मैं मरी नहीं, मैं जिंदा हूं और अपनी मर्जी से उनके साथ आयी हूं और शादी कर ली हूं. मेरे परिजनों ने गलती से किसी और के शव को मेरी डेडबॉडी समझ कर अंतिम संस्कार कर दिया था.' नवादा की एक लड़की का वीडियो सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. जानें पूरा मामला.

'हेलो, मैं मरी नहीं, जिंदा हूं' जिस बेटी का शव समझकर किया अंतिम संस्कार, सामने आया उसका वीडियो
'हेलो, मैं मरी नहीं, जिंदा हूं' जिस बेटी का शव समझकर किया अंतिम संस्कार, सामने आया उसका वीडियो

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2024, 7:54 PM IST

नवादा:जिस बेटी को मरा हुआ समझ कर परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया था अब वही बेटी लौट आईहै. मामला नवादा का अकबरपुर थाना क्षेत्र का है. मामला के प्रकाश में आने के बाद से लड़की के घरवालों को कुछ बोलते नहीं बन रहा है.

नवादा में अजीबोगरीब मामला आया सामने: वहीं पुलिस भी कुछ कह पाने की स्थिति में नहीं है. क्योंकि पुलिस ने ही लड़की का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को शव सौंपा था, जिसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. सवाल उठ रहे हैं कि जब लड़की जिंदा है तो किस लड़की का अंतिम संस्कार किया गया.

बेटी को मरा समझकर परिजनों ने किया अंतिम संस्कार:दरअसल, 27 जनवरी को अकबरपुर थाना क्षेत्र में एक अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ था. दो दिन बाद शव की पहचान सीतामढ़ी थाना की लड़की के रूप में हुई थी और परिजनों द्वारा शव का अंतिम संस्कार कराया गया. लेकिन इससे एक दिन ही लड़की ने दिल्ली से वीडियो कॉल जारी कर पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया.

बेटी है जिंदा.. जारी किया अपना वीडियो: जो शव बरामद किया गया था उसको लेकर आशंका जतायी जा रही थी कि उसकी हत्या कर शव फेंका गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के एसपी और रजौली डीएसपी पंकज कुमार भी वहां पहुंचे थे और छानबीन की थी. शव बरामद होने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया था.

बेटी ने घर से भागकर कर ली थी शादी:इसके दो दिन बाद 29 जनवरी को मृतका की पहचान की गई थी. शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया और परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था. इधर, बताया जाता है कि गांव के ही किसी लड़के से लड़की प्यार करती थी और दोनों ने शादी का मन बना लिया. दोनों ने घर से भाग कर शादी भी कर ली.

परिजनों ने किसका किया अंतिम संस्कार?: बताया जाता है कि दिल्ली के किसी आर्य समाज मंदिर में दोनों की शादी हुई. शादी का वीडियो भी जारी किया गया है. वीडियो में दोनों हंस रहे हैं. इसके अलावा लड़की ने एक और वीडियो जारी कर कहा है कि मेरे परिजनों ने गलत तरीके से किसी और के शव को मेरा शव समझकर अंतिम संस्कार किया है. मैं सुरक्षित और जिंदा हूं.

"इस मामले में लड़की के परिजनों ने भ्रमित किया है. केस दोबारा खुल गया है. जल्द ही इसकी गुत्थी सुलझा ली जाएगी. हर पहलू पर जांच हो रही है."- पंकज कुमार, रजौली के SDPO

ये भी पढ़ें : गजब की प्रेम कहानी: रात के अंधेरे में मिले प्रेमी-प्रेमिका, लोगों ने देखा करा दी शादी

ABOUT THE AUTHOR

...view details