राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बड़ा खुलासा : हनी ट्रैप में युवक को फंसा कर ठगे 2 लाख रुपये, एक युवती समेत 5 गिरफ्तार - HONEY TRAP

हनी ट्रैप में युवक को फंसा कर बनाए शारीरिक संबंध. ब्लैकमेल की धमकी देकर 2 लाख ठगे. एक युवती समेत पांच आरोपी गिरफ्तार.

Honey Trap Case Busted
पुलिस गिरफ्त में आरोपी (ETV Bharat Dholpur)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 1, 2025, 8:50 PM IST

धौलपुर: जिले की बसेड़ी थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर हनी ट्रैप के मामले का खुलासा किया है. एक युवती समेत पांच आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. युवती ने इंस्टाग्राम पर रिक्वेस्ट भेज कर युवक को झांसे में फसाया था.

बसेड़ी थाना प्रभारी बृजेश मीणा ने बताया कि अपराध की रोकथाम के लिए जिले में एसपी सुमित मेहरड़ा के निर्देश में विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को बसेड़ी निवासी परिवादी ने हनी ट्रैप का आपराधिक प्रकरण दर्ज कराया था. रिपोर्ट में आरोप था कि 21 दिसंबर 2024 को उसके इंस्टाग्राम पेज पर एक युवती की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी, जिसे स्वीकार कर लिया था.

पढ़ें :हनी ट्रैप मामला: महिला समेत 4 गिरफ्तार, दुष्कर्म के केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देकर मांगे थे 5 लाख - Honey trap case busted - HONEY TRAP CASE BUSTED

फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने के बाद युवती का मैसेज आना शुरू हो गया. युवती द्वारा वीडियो कॉल भी किया गया था. इस दौरान कई बार वीडियो कॉल के माध्यम से बातचीत हुई थी. रिपोर्ट में बताया कि युवती ने दोस्ती के लिए 29 दिसंबर 2024 को धौलपुर बुला लिया. धौलपुर शहर में एक होटल में युवती अपने साथ ले गई थी. होटल के अंदर दोनों ने सहमति से शारीरिक संबंध बनाए थे. होटल से निकलने के बाद युवती ने अपने चार साथियों को बुला लिया. चारों आरोपी पकड़ कर ले गए. आरोपियों ने 4 लाख रुपये की डिमांड रखी और नहीं देने पर दुष्कर्म के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी गई.

रिपोर्ट में बताया कि पीड़ित ने अपने भाई को पूरे मामले से अवगत कराया. भाई जब आरोपियों के पास 2 लाख रुपये लेकर पहुंचा तब आरोपियों ने पीड़ित को मुक्त किया. आरोपियों के चंगुल से मुक्त होने के बाद शेष 2 लाख रुपये की और मांग की गई. इसके बाद पीड़ित ने स्थानीय बसेड़ी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया. थाना प्रभारी मीणा ने बताया कि पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए पूरे घटनाक्रम का खुलासा किया है.

हनी ट्रैप की आरोपी 22 वर्षीय युवती को गिरफ्तार करने के साथ उसके चार सहयोगियों को गिरफ्तार किया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है. आरोपियों के कब्जे से हनी ट्रैप के माध्यम से ठगी गई राशि को भी बरामद किया जाएगा. अनुसंधान के बाद आरोपियों को कोर्ट पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details