बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अपराध पर विपक्ष ने CM नीतीश को घेरा, बिहार के मंत्री ने क्राइम डेटा को लेकर तेजस्वी पर किया पलटवार - Tejaswi attack on Nitish kumar

Tejashwi Yadav: बिहार में एक के बाद एक हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और विपक्ष के नेता लगातार नीतीश सरकार पर हमला बोला है. बिहार में बढ़ते अपराधों पर चिंता व्यक्त करते हुए 87 आपराधिक घटनाओं की सूची जारी की है. इस बिहार के मत्री श्रवण कुमार का कहना है कि नीतीश कुमार के शासन में अपराधी बचने वाला नहीं है. पढ़ें पूरी खबर

तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार
तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 19, 2024, 6:19 AM IST

पटना:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इन दिनों लगातार अपराध को लेकर बुलेटिन जारी कर नीतीश सरकार पर हमला बोल रहे हैं. वहीं, रविवार को सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने सीएम नीतीश को लेकर बड़ा सवाल किया है. इसके साथ उन्होंने राज्य में हुई 87 आपराधिक घटनाओं के डिटेल को जारी कर सरकार पर निशाना साधा है. वहीं सत्ता पक्ष के लोग सरकार का बचाव करते हुए कह रहे हैं कि यहां कोई भी घटना होती है तुरंत कार्रवाई की जाती है.

अपराधिक घटनाओं पर विपक्ष आक्रामक: मुजफ्फरपुर में डॉक्टर की रेप और हत्या किए जाने की घटना अभी शांत भी नहीं हुई थी कि बिहार के मुजफ्फरपुर में एक नाबालिग की रेप कर हत्या कर दी जाती है. इसके अलावे जदयू-भाजपा नेताओं की भी लगातार हत्या हो रही है. फिरौती मांगी जा रही है. कानून व्यवस्था नीतीश कुमार का यूएसपी रहा है, लेकिन अब नीतीश कुमार के यूएसपी पर भी सवाल उठने लगा है. लगातार हो रही अपराध-की घटनाओं को लेकर विपक्ष हमलावर है.

तेजस्वी को आरजेडी का रिकॉर्ड देखने की सलाह: वहीं नीतीश के मंत्री श्रवण कुमार का कहना है कि नीतीश कुमार के शासन में अपराधी बचने वाला नहीं है. कितने भी कद्दावार पहुंच वाले लोग ही क्यों ना हो अपराधी बचने वाले नहीं हैं कार्रवाई होती रही है और आगे भी होगी. ऐसी घटना आगे ना हो सरकार इसकी भी कोशिश कर रही है.

बंगाल पर चुप्पी साधने पर बीजेपी का तेजस्वी पर निशाना:कोलकाता की घटना को लेकर बीजेपी आक्रामक है लेकिन बिहार में विपक्ष के हमले से बचाव करने में ही लगी है. भाजपा प्रवक्ता अरविंद सिंह तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कह रहे हैं कोलकाता, केरल और दिल्ली में हो रही घटनाओं पर भी तेजस्वी यादव को पारदर्शी ढंग से बात रखनी चाहिए लेकिन सिर्फ बिहार के बारे में बोल रहे हैं.

"नीतीश कुमार के शासन में ना तो किसी को फंसाया जाता है ना ही किसी को बचाया जाता है. कानून काम करता है जो भी अपराधी होंगे बचेंगे नहीं. मुख्यमंत्री आवास से किसी को बचाने की कोशिश नहीं होती है."-अरविंद सिंह, प्रवक्ता भाजपा

"नीतीश कुमार ने रिकॉर्ड बनाया है. सामाजिक न्याय की और नौकरी बांटने की. इसके साथ नीतीश कुमार ने बेरोजगारी दूर करने का अपराधी से समझौता नहीं करने का नीतीश कुमार ने सोशल रिफॉर्म का रिकॉर्ड बनाया है. तेजस्वी यादव का क्या रिकॉर्ड है. आरजेडी का पन्ना पलटने पर अपराधियों की पूरी लिस्ट दिखने लगता है. परिवारवाद भाई भतीजाबाद कौन कर रहा है तो राष्ट्रीय जनता दल के लोग तो रिकॉर्ड तो है उसे पढ़ने और देखने की जरूरत है."-खालिद अनवर एमएलसी जदयू

नीतीश के खिलाफ विपक्ष को मिल गया है मुद्दा: कानून व्यवस्था को लेकर नीतीश कुमार काफी गंभीर रहे हैं. 15 अगस्त को गांधी मैदान से भी मुख्यमंत्री ने कानून के राज की बात कही थी और कानून के राज को स्थापित करने के लिए बिहार में बड़ी संख्या में पुलिस बल की बहाली के साथ उन्हें संसाधन मुहैया कराई गई है. यह भी दावा किया लेकिन लगातार हो रही घटनाओं से मुख्यमंत्री के यूएसपी पर सवाल जरूर खड़ा हो रहे हैं. एक तरफ जहां पुल पुलिया के गिरने की घटना हो रही है तो दूसरी तरफ अपराध की घटनाएं लगातार घट रही है विपक्ष को एक बड़ा मुद्दा मिल गया है.

ये भी पढ़ें

'BJP शासित डबल इंजन सरकार में ट्रबलिंग क्राइम रिकॉर्ड.. गिरती सैंकड़ों लाशों और ढहते पुलों पर क्या CM को बोलते सुना?' - Tejashwi Yadav

'वो बुजुर्ग हैं, हमलोगों को गाली देकर उनको खुशी मिल रही है तो..', तेजस्वी ने कुछ इस अंदाज में नीतीश पर कसा तंज - Tejashwi Yadav

'12 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी.. 34 लाख देंगे रोजगार', CM नीतीश कुमार का ऐलान - Job in Bihar

ABOUT THE AUTHOR

...view details