डीग: मुख्यमंत्री के क्षेत्र डीग जिले के पहाड़ी कस्बे में थाने से महज 100 मीटर की दूरी पर दिनदहाड़े एक सनसनीखेज घटना ने पुलिस प्रशासन को चुनौती पेश कर दी है. सोमवार देर शाम को एक राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने परीक्षा देकर लौट रही 10वीं कक्षा की छात्रा को हथियारबंद बदमाशों ने अगवा कर लिया. छात्रा अपनी सहेलियों के साथ घर लौट रही थी, तभी एसयूवी गाड़ी में सवार करीब आधा दर्जन बदमाश वहां पहुंचे और फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए छात्रा को जबरन गाड़ी में डालकर फरार हो गए. यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. वहीं, 24 घंटे बाद भी पुलिस बालिका का सुराग नहीं लगा पाई है.
फिल्मी अंदाज में घटना को दिया अंजाम :जानकारी के अनुसार छात्रा को बचाने का प्रयास कर रही सहेलियों को बदमाशों ने डराने के लिए फायरिंग की. बदमाश एसयूवी गाड़ी में छात्रा को लेकर गोपालगढ़ की ओर भाग निकले. घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
पढ़ें :ऑपरेशन एंटीवायरस के तहत 7 साइबर ठग गिरफ्तार, अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद - OPERATION ANTIVIRUS
अब तक सुराग नहीं : घटना की सूचना मिलने के बाद पहाड़ी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की और गोपालगढ़ थाना पुलिस को भी जानकारी दी. दोनों थानों की टीमों ने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन 24 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं.