किसने क्या कहा, सुनिए... (ETV Bharat Alwar) अलवर: जिले के राजगढ़ थाना क्षेत्र में बीते 7 दिनों में आधा दर्जन स्थानों पर अज्ञात बदमाशों द्वारा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. वारदात के दौरान अज्ञात बदमाशों ने आस्था के केंद्रों तक को नहीं छोड़ा. बदमाशों का पुलिस अभी तक सुराग नहीं लगा पाई है. कस्बे में बढ़ती वारदातों को लेकर लोगों में रोष है. बुधवार देर रात को भी कस्बे में दो जगह पर बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया, जिसकी पुलिस में रिपोर्ट दी गई है.
कस्बे के मालाखेड़ा दरवाजा बाहर हनुमान मंदिर के पुजारी जयप्रकाश शर्मा ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह 4 बजे उठते हैं और मंदिर ज्योत देखने जाते हैं. गुरुवार सुबह भी वह मंदिर में ज्योत देखने के लिए पहुंचे, तब उन्हें मंदिर में चोरी की घटना का पता लगा. उन्होंने बताया कि चोरों ने कई समय से बंद दान पत्र को तोड़कर उसमें से पैसे निकाल कर फरार हो गए. शीतला मंदिर सेवा समिति के श्याम सुंदर विजय ने बताया कि बुधवार रात पूजा-अर्चना के बाद जब मंदिर से गए तो दान पात्र सुरक्षित था और सुबह आकर जब उन्होंने देखा तो दान पात्र का ताला टूटा हुआ था और उसमें भक्तों द्वारा डाले गए दान के पैसे गायब मिले. जिसकी सूचना राजगढ़ थाना में दी गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया.
पढ़ें :लिव इन पार्टनर ने साथ जाने से किया इनकार तो महिला की जान देने की कोशिश, अस्पताल में भर्ती - Hanumangarh Suicide Attempt Case
राजगढ़ कस्बे के ही टकसाल की गली में गोदाम मालिक यशवंत गोयल ने बताया कि शाम को जब गोदाम से निकलकर गए तब अच्छे से ताला लगाकर घर गए. सुबह आकर देखा तब ताला टूटा हुआ मिला व अंदर सामान अस्त व्यस्त मिला. उन्होंने कहा कि अभी जांच कर रहे हैं कि रुपये के साथ और भी क्या सामान गोदाम से बदमाशों ने गायब किया है. इस घटना की सूचना पुलिस को दे दी है.
स्थान लोगों का कहना है कि कस्बे में होने वाली घटनाओं को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस के लिए सर दर्द बने हुए हैं. बीते दिनों आधा दर्जन घटना में से एक भी घटना में शमिल बदमाश को पुलिस नहीं पकड़ पाई. यह बदमाश पुलिस के लिए सर दर्द बने हुए हैं और लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस की नाकामी के चलते बढ़ती घटनाओं से कस्बे के लोगों में रोष है.
राजगढ़ थाना अधिकारी रामजीलाल मीणा ने बताया कि बुधवार हुई वारदातों में लिप्त बदमाशों की पकड़ के लिए जांच की जा रही है. जल्द ही कस्बे में हुई वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाशो को पकड़ा जाएगा. पुलिस की ओर से रात मे गस्त को बढ़ाया गया है.