नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में इन दिनों अपराध का ग्राफ लागातार बढ़ता जा रहा है. मोबाइल से होने वाले अपराधों की नोएडा में लंबी फेहरिस्त है. इस कड़ी में थाना सेक्टर-126 ,नोएडा के सेक्टर-52,सेक्टर-39 और सेक्टर-49 की पुलिस ने कई ऐसे मामले दर्ज किए है.साथ ही महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों के भी मामले सामने आए हैं.
युवती के दोस्त ने चुरा लिया उसका मोबाइल
थाना सेक्टर-126 पुलिस को शनिवार को असम की युवती ने एक शिकायत दर्ज कराई जिसमें युवती के दोस्त ने ही उसका मोबाइल चुरा लिया और जब युवती ने मोबाइल को लेकर अपने दोस्त से पूछा तो युवक काफी गुस्से में आ गया और उसने युवती को जान से मारने की धमकी देकर वहां से भाग गया.
बाइक सवार बदमाशों ने मोबाइल लूटा
वहीं, नोएडा थाना सेक्टर-49 पुलिस को शनिवार को शिकायत में बताया कि जब वो सेक्टर-52 मेट्रो स्टेशन के पास से गुजर रहा था. इसी दौरान पीछे से बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और उसका मोबाइल लूटकर फरार हो गए. बदमाशों ने युवक को धक्का देकर नीचे गिराने का भी प्रयास किया. अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाल रही है. एक फुटेज में दो संदिग्ध बाइक पर घटनास्थल की तरफ आते हुए दिखे हैं.