पटना: राजधानी पटना में गोलीबारीहुई है. असल में बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित 9वी बटालियन एनडीआरएफ में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ड्यूटी खत्म कर जवान आर्म्स जमाने के लिए चेकिंग करवा रहा था. उसी दौरान अचानक फायर हो गया. गोली जवान के जांघ में लगी है. इस घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसे ईएसआईसी अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घायल जवान की पहचान कॉन्सटेबल अमित कुमार सिंह के रूप में की जा रही है.
जवान के जांघ में लगी गोली:मिली जानकारी के अनुसार घायल जवान अमित कुमार सिंह ने रात्रि ड्यूटी खत्म कर शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे हथियार को आर्म्स स्टोर रूम में जमा कर रहे थे. आर्म्स जमा करने के समय मैगजीन निकालने के दौरान एक गोली रायफल की बोल्ट में फंसी रह गई. जिसको निकालने के दौरान अचानक फायर ले लिया. वहीं सामने जवान के दाहिने पैर के ऊपरी भाग में गोली लगते हुए आर-पार हो गया.