बिहार

bihar

ETV Bharat / state

9वीं NDRF मुख्यालय में फायरिंग, ड्यूटी खत्म करने के बाद आर्म्स जमा करने के दौरान चली गोली, जवान घायल - Patna Crime

Firing In Patna: पटना के बिहटा स्थित 9वीं एनडीआरएफ मुख्यालय में ड्यूटी खत्म कर आर्म्स जमा करने के दौरान गोली चली है. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

पटना में गोलीबारी
पटना में गोलीबारी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 20, 2024, 8:35 AM IST

पटना: राजधानी पटना में गोलीबारीहुई है. असल में बिहटा थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित 9वी बटालियन एनडीआरएफ में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब ड्यूटी खत्म कर जवान आर्म्स जमाने के लिए चेकिंग करवा रहा था. उसी दौरान अचानक फायर हो गया. गोली जवान के जांघ में लगी है. इस घटना के बाद कैंप में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में उसे ईएसआईसी अस्पताल लाया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. घायल जवान की पहचान कॉन्सटेबल अमित कुमार सिंह के रूप में की जा रही है.

जवान के जांघ में लगी गोली:मिली जानकारी के अनुसार घायल जवान अमित कुमार सिंह ने रात्रि ड्यूटी खत्म कर शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे हथियार को आर्म्स स्टोर रूम में जमा कर रहे थे. आर्म्स जमा करने के समय मैगजीन निकालने के दौरान एक गोली रायफल की बोल्ट में फंसी रह गई. जिसको निकालने के दौरान अचानक फायर ले लिया. वहीं सामने जवान के दाहिने पैर के ऊपरी भाग में गोली लगते हुए आर-पार हो गया.

क्या बोले थाना प्रभारी?:वहीं, घटना की पुष्टि करते हुए बिहटा थाना प्रभारी रामशंकर सिंह ने बताया कि एक जवान की ड्यूटी खत्म कर हथियार जमा करने के दौरान हथियार में फंसी गोली को फायर होने से गोली लगने से जख्मी हुआ है. घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताया जा रहा है. एनडीआरएफ के द्वारा लिखित शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

"जानकारी मिली है कि एक जवान ड्यूटी खत्म कर आर्म्स जमा कर रहा था. उसी समय चेकिंग के दौरान अचानक फायर हो गया. जिस वजह से आर्म्स जमा कर रहे एक दूसरे जवान के जांघ में गोली लग गई. बेहतर इलाज के लिए उसे पटना रेफर किया गया है"- रामशंकर सिंह, थाना प्रभारी, बिहटा

ये भी पढ़ें: Patna Crime News: बिहटा में युवक की हत्या, जमीन विवाद में घर से बुलाकर मारी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details