बिहार

bihar

ETV Bharat / state

गोपालगंज में नोडल रेड के तहत उत्पाद विभाग की कार्रवाई, छापेमारी कर 41 लोगों को किया गिरफ्तार - गोपालगंज में शराब

Excise Department In Gopalganj: गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने नोडल रेड के तहत बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने कई जगहों पर छापेमारी कर शराब पीने और बेचने वाले 41 लोगों को गिरफ्तार किया है.

Excise Department In Gopalganj
गोपालगंज में नोडल रेड के तहत उत्पाद विभाग टीम की कार्रवाई

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 26, 2024, 8:15 PM IST

गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. इसका सख्ती से पालन हो इसके लिए उत्पाद विभाग की टीम नोडल रेड के तहत लगातार छापेमारी करते रहती है. इसी क्रम में गोपालगंज में उत्पाद विभाग की टीम ने विशेष अभियान चलाकर कुल 41 लोगों को शराब पीने और बेचने के मामले में गिरफ्तार किया है.

न्यायिक हिरासत में जेल भेजा: मिली जानकारी के अनुसार, जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने नोडल रेड के तहत विभिन्न जगह छापेमारी कर 41 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों पर उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई: दरअसल, बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्करी और शराब का सेवन कम नहीं हो रहा है. ऐसे में शराबबंदी कानून को लागू करने के लिए उत्पाद विभाग को लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ रही है.

बॉर्डर इलाके में की छापेमारी:नोडल रेड एक ऐसा तरीका है जिससे उत्पाद विभाग एक साथ कई जगहों पर छापेमारी करती है और शराब तस्करों को गिरफ्तार करती है. इसी कड़ी में में उत्पाद विभाग ने नोडल रेड के तहत विभिन्न प्रखंडों समेत बॉर्डर इलाके में स्थिति थाना क्षेत्रों में छापेमारी की. जहां टीम ने 18 शराब बेचने वाले और 23 सेवन करने वालों को गिरफ्तार किया है.

उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज: उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रोन कैमरा, एनेनाइजर मशीन, स्वान दस्ता की भी मदद ली. वाहन जांच स्कैनर मशीन से की गई. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद विभाग की टीम लगातार शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.

शराब तस्कर और पीने वालों पर कार्रवाई: दरअसल सूबे में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है बावजूद शराब तस्करों और शराब के सेवन करने वालों की कमी नहीं हो रही है. आए दिन उत्पाद विभाग की टीम शराब तस्करों और शराबियों पर नकेल कसती रही है, बावजूद इसके शराब तस्कर लगातार तस्करी के लिए नया करीका निकाल लेते है. शराब का सेवन करने वालों को भी उत्पाद विभाग की टीम कार्रवाई कर सलाखों के पीछे भेजती रही है.

पढ़ें-गोपालगंज में गन्ना का जूस बेचने वाला शराब तस्कर गिरफ्तार, तरीका जान आप भी हो जायेंगे हैरान...

ABOUT THE AUTHOR

...view details