नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच इंटर स्टेट आर्म्स तस्करी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए गैंग में शामिल 18 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार ऑटोमेटिक पिस्टल, 8 देसी कट्टा एक कंट्री राइफल, तीन चाकू और एक चोरी की कार बरामद हुई है.
क्राइम ब्रांच के स्पेशल पुलिस कमिश्नर देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी गाजीपुर, मुल्ला कॉलोनी, पटपड़गंज, शकरपुर, गाजियाबाद, बागपत, गोपालपुर के तौर पर रहने वाले हैं. स्पेशल पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इनमें से ज्यादातर पढ़ाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:
कार भी चोरी की निकली
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि मुख्य आरोपी को उस वक्त गिरफ्तार किया गया. जब वह कार से अवैध हथियार लेकर नोएडा वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहे थे. उन्हें गाजीपुर पुलिस स्टेशन लाया गया. इसके अलावा उनकी कार भी चोरी की निकली. आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हथियार को पटपड़गंज में खरीदा था. जिनसे हथियार खरीदे थे, उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया गया.