बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय में प्रॉपर्टी डीलर पर हुए हमले मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले का खुलासा भी कर लिया है. पुलिस ने मामले में दो अपराधी को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से हमला में प्रयुक्त हथियार एवं गोली बरामद की गई है.
31 जनवरी को किया गया था हमला :दरअसल, 31 जनवरी को दिनदहाड़े अपराधियों ने एक प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर घायल कर दिया था. इस घटना के बाद घायल को पटना रेफर कर दिया गया था. फायरिंग लोहियानगर नगर सहायक थाना क्षेत्र में की गई थी.
पैसों की लेनदेन से जुड़ा मामला: वहीं, इस मामले को लेकर एसपी मनीष कुमार ने बताया कि 20 लाख रुपए की लेन देन को लेकर प्रॉपर्टी डीलर अमित कुमार की गोली मारी गई थी. उन्होंने यह भी बताया कि घटना के बाद से ही दोनों अपराधियों को डिटेक्ट कर लिया गया था. गिरफ्तार दोनों आरोपी आपस में भाई है, जिनका नाम विनोद कुमार साह और मिथुन कुमार है. गिरफ्तार दोनों आरोपी लोहिया नगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी वार्ड नंबर 25 के रहने वाले है.