बुरहानपुर: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर से एक सनकी युवक का दिल दहलाने देने वाला वीडियो सामने आया है. दरअसल, लालबाग रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने गुरुवार रात अचानक ट्रेन की छत पर चढ़कर ओएचई लाइन पकड़ ली, जिससे स्टेशन पर जोरदार धमाका हुआ और युवक बुरी तरह झुलस गया. हाई वोल्टेज लाइन का झटका इतना ताकतवर था कि अर्थिंग मिलते ही धमाके के साथ आग लग गई और युवक के बदन के सारे कपड़े जल गए. झटका लगते ही वह ट्रेन से नीचे गिर गया.
युवक की हालत गंभीर, स्टेशन पर अफरा-तफरी
दरअसल, गुरुवार देर शाम पवन एक्सप्रेस स्टेशन लालबाग स्टेशन पर रुकी थी. इस दौरान अचानक युवक ट्रेन की बोगी पर चढ़ गया. लोग उसे रोकने के लिए आवाज लगाते रहे, इसके पहले ही उसने OHE लाइन पकड़ ली. जिसकी वजह से जोरदार ब्लास्ट हुआ और युवक झटके से नीचे जा गिरा. इस हादसे के बाद रेलवे स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और लोग सकते में आ गए. इस हादसे में घायल युवक को जीआरपी ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है.