गोरखपुर :गोरखपुर सर्किट हाउस परिसर स्थित बने एनेक्सी भवन की दीवारें दरक रही हैं. दीवार और छत में भी गंभीर और बड़ी-बड़ी दरारें आ गई हैं, जबकि इसके निर्माण को पूर्ण हुए अधिकतम 4 वर्ष हुआ है. यह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ड्रीम प्रोजेक्ट था.
प्रदेश सरकार की योजनाओं की समीक्षा से जुड़ी बैठकों के साथ ही अन्य किसी भी बड़ी बैठक के लिए इसका निर्माण कराया गया था. इसके निर्माण के लिए करीब 1532.38 लाख रुपए का बजट भी जारी किया था, लेकिन मौजूदा समय में इस बिल्डिंग के कई हिस्से की दीवारें दरारों से पटी पड़ी हैं. इसी में मुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करते हैं.
इसके निर्माण की जिम्मेदारी लोक निर्माण विभाग को मिली थी और समय-समय पर मरम्मत के साथ, रंगाई पुताई का कार्य भी लोक निर्माण विभाग करता है, लेकिन इसमें पड़ीं दीवारें, कहीं न कहीं इसकी गुणवत्ता पर सवाल खड़ा कर रहीं हैं. तकनीकी विशेषज्ञ कहते हैं कि बड़े क्रैक को भराई करके ठीक नहीं किया जा सकता है.
यह एनेक्सी भवन कुल 1802.62 वर्ग मीटर में बनाया गया है. इसका प्रथम तल 1451 वर्ग मीटर में निर्मित है. भूतल पर करीब 225 व्यक्तियों के बैठने का कांफ्रेस हाॅल, एक VVIP और दो ऑफिसर सूट हैं. इसके अलावा डाइनिंग हॉल, किचन एक लिफ्ट स्पेस, वेटिंग हॉल और प्रथम तल पर तीन वीआईपी और 10 ऑफिसर सूट स्थापित हैं. इसका निर्माण कार्य 20 दिसंबर 2017 से शुरू हुआ था, जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री ने 10 फरवरी 2019 को किया था.