उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CPMG शशि शालिनी ने की पोस्ट ऑफिस की योजनाओं का लाभ उठाने की अपील, चकराता में बेनिफिशियल स्कीम गिनाईं

चीफ पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी ने चकराता में जौनसार के पारंपरिक व्यंजन चखे, डाक व्यवस्था आम आदमी के नजदीक ले जाने की बात कही

CHIEF POST MASTER GENERAL VISIT
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उत्तराखंड शशि शालिनी (PHOTO- ETV BHARAT)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : 4 hours ago

Updated : 3 hours ago

विकासनगर: चीफ पोस्ट मास्टर जनरल उत्तराखंड शशि शालिनी कुजूर जौनसार चकराता के दौरे पहुंची. उन्हें जौनसार बावर का इलाका बहुत पसंद आया. उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र बहुत ही सुंदर और शांति प्रिय क्षेत्र है. क्षेत्र की डाक व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाएगा. उन्होंने आम जनता से डाक विभाग की सेवाओं का लाभ उठाने की अपील भी की.

जौनसार बावर पहुंची चीफ पोस्ट मास्टर जनरल: जौनसार बावर के चकराता क्षेत्र के दौरे पर पहुंची चीफ पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने सहिया के एक होटल में जौनसार के पारम्परिक व्यंजनों का स्वाद लिया. उलूए, मंडुवे की रोटी और चटनी का स्वाद उन्हें बहुत पसंद आया. इस दौरान उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के सभी पोस्टल डिवीजनों में हर समस्या को दूर किया जाएगा. पोस्ट आफिसों में जो कमियां होंगी, उन्हें भी दूर करके पोस्टल सेवाओं को विकसित करने का विभाग हर सम्भव प्रयास कर रहा है.

CPMG शशि शालिनी चकराता के दौरे पर पहुंचीं (VIDEO- ETV Bharat)

डाक विभाग की सेवाओं का लाभ उठाने की अपील: शशि शालिनी ने कहा कि हम जो वित्तीय समावेशन (Financial inclusion) की बात करते हैं, पहाड़ के सुदूरवर्ती क्षेत्रों में बैकिंग की सुविधा नहीं होती है, उनके लिए भी डाक विभाग सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है. डाक विभाग में कई सारी सेवाएं हैं, जिनका लाभ आम जनमानस को पहुंचे. विभाग लोगों को जागरूक भी कर रहा है. डाक विभाग में बीमा पॉलिसी में बैंकिंग की भी सुविधाएं हैं. उत्तराखंड के जौनसार क्षेत्र के लोग भी डाक विभाग की सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. डाक विभाग में इंश्योरेंस की भी सेवा है, जिसके बारे में लोगों को कम जानकारी है. इसको लेकर विभाग के कर्मचारी लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.

कम प्रीमियम में ले सकते हैं 10 लाख का एक्सीडेंटल बीमा: चीफ पोस्ट मास्टर जनरल शशि शालिनी कुजूर ने बताया कि डाक विभाग में बहुत ही कम प्रीमियम में लोग 10 लाख रुपए तक का एक्सीडेंटल बीमा पॉलिसी की सुविधा ले सकते हैं. पेंशनरों को पेंशन जारी रखने के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है. इसके लिए डाक विभाग के कर्मचारी घर-घर जाकर जीवन प्रमाण पत्र उपलब्ध करा रहे हैं, ताकि बुजुर्ग लोगों को पेंशन का लाभ लेने के लिए समस्या नहीं झेलनी पड़े.

डाक विभाग में कैश पेमेंट अब 10 हजार हुआ: शशि शालिनी ने बताया कि शीघ्र ही पूरे उत्तराखंड में डाक विभाग कैंप के माध्यम से भी लोगों को जागरूक करने जा रहा है. सरकार भी चाहती है कि अधिक से अधिक लोगों तक डाक विभाग की सेवाएं पहुंच सकें. उन्होंने कहा कि डाक विभाग में पहले कैश पेमेंट में पांच हजार की सुविधा थी. इसे अब बढाकर दस हजार कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अगर किसी खाताधारक के बैंक से आधार लिंक हो, तो वह आसानी से डाकघर में सुविधा ले सकते हैं. डाक विभाग डिवीजन में ऑथराइज्ड बैलेंस को बढ़ा रहा है, जिससे हर डाकघर में पैसे उपलब्ध हो सकेंगे.
ये भी पढ़ें:

Last Updated : 3 hours ago

ABOUT THE AUTHOR

...view details