बक्सर: बिहार में महागठबंधन का दामन छोड़ एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार के आने के बाद महागठबंधन के नेताओं ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है. डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से भाकपा विधायक अजित कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है.
नीतीश अपने बच्चे 'I.N.D.I.A'को छोड़कर भाग गए: भाकपा विधायक अजित कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार लगातार कहते रहे कि हमने इंडिया गठबंधन बनाया. मतलब कोई आदमी किसी को बनाता है तो वो एक तरह से उसका बच्चा होता है. ऐसा बाप दुनिया में नहीं जो बच्चे को छोड़कर भाग जाए. बच्चे तो खड़े हो गए हैं. संघर्ष कर रहे हैं और कई बार बच्चे जीत जाते हैं.
"केवल नीतीश कुमार ने ही नहीं बीजेपी ने भी पलटी मारी है. भाजपा कल तक यह कह रही थी कि, नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद हो गया है. अमित शाह बताएं दरवाजा कैसे खुल गया. यही तो देश की जनता जानना चाहती है. महागठबंधन नेता न कल कमजोर थे और न आज कमजोर हैं."-अजित कुमार सिंह, भाकपा विधायक
लोकसभा चुनाव की बढ़ी सरगर्मी: दरअसल 2024 की लोकसभा चुनाव की सरगर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे सभी पार्टी में दावेदारों की संख्या बढ़ रही है. पूरे शहर में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद अश्विनी कुमार चौबे को छोड़कर लगभग एक दर्जन दावेदारों के बैनर पोस्टर से शहर पट गया है. इसमें असम कैडर के आईपीएस आनन्द मिश्रा से लेकर पटना के जानेमाने चिकित्सक मनोज पांडेय भी शामिल हैं.