बिहार

bihar

ETV Bharat / state

'ऐसा पिता कहीं नहीं देखा' क्यों नीतीश कुमार के लिए भाकपा माले विधायक ने कही ये बात, जानें - Bihar Politics

Bihar Politics: एनडीए के साथ नीतीश कुमार के सरकार बनाने के बाद से महागठबंधन के नेता हमलावर हैं. वहीं बक्सर में भाकपा माले विधायक अजीत कुमार सिंह ने नीतीश कुमार पर हमला किया और कहा कि इस धोखेबाजी और विश्वासघात के बाद इंडिया गठबंधन में और मजबूती आएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसा पिता कहीं नहीं देखा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.

'ऐसा पिता कहीं नहीं देखा' क्यों नीतीश कुमार के लिए भाकपा माले विधायक ने कही ये बात, जानें
'ऐसा पिता कहीं नहीं देखा' क्यों नीतीश कुमार के लिए भाकपा माले विधायक ने कही ये बात, जानें

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 5, 2024, 1:41 PM IST

अजीत कुमार सिंह का बयान

बक्सर: बिहार में महागठबंधन का दामन छोड़ एनडीए गठबंधन में नीतीश कुमार के आने के बाद महागठबंधन के नेताओं ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर चौतरफा हमला शुरू कर दिया है. डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से भाकपा विधायक अजित कुमार सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसा है.

नीतीश अपने बच्चे 'I.N.D.I.A'को छोड़कर भाग गए: भाकपा विधायक अजित कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार लगातार कहते रहे कि हमने इंडिया गठबंधन बनाया. मतलब कोई आदमी किसी को बनाता है तो वो एक तरह से उसका बच्चा होता है. ऐसा बाप दुनिया में नहीं जो बच्चे को छोड़कर भाग जाए. बच्चे तो खड़े हो गए हैं. संघर्ष कर रहे हैं और कई बार बच्चे जीत जाते हैं.

"केवल नीतीश कुमार ने ही नहीं बीजेपी ने भी पलटी मारी है. भाजपा कल तक यह कह रही थी कि, नीतीश कुमार के लिए दरवाजा बंद हो गया है. अमित शाह बताएं दरवाजा कैसे खुल गया. यही तो देश की जनता जानना चाहती है. महागठबंधन नेता न कल कमजोर थे और न आज कमजोर हैं."-अजित कुमार सिंह, भाकपा विधायक

लोकसभा चुनाव की बढ़ी सरगर्मी: दरअसल 2024 की लोकसभा चुनाव की सरगर्मी जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे सभी पार्टी में दावेदारों की संख्या बढ़ रही है. पूरे शहर में भारतीय जनता पार्टी के वर्तमान सांसद अश्विनी कुमार चौबे को छोड़कर लगभग एक दर्जन दावेदारों के बैनर पोस्टर से शहर पट गया है. इसमें असम कैडर के आईपीएस आनन्द मिश्रा से लेकर पटना के जानेमाने चिकित्सक मनोज पांडेय भी शामिल हैं.

राजनीतिक जमीन तलाशने में जुटे नेता: वहीं महागठबंधन से कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी, सत्येंद्र ओझा, पूर्व केंद्रीय मंत्री के के तिवारी के पुत्र तथागत हर्षवर्धन, भाकपा माले से अजित कुमार सिंह, राजद से बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह, बहुजन समाज पार्टी से मशहूर बिल्डर अनिल सिंह समेत दो दर्जन दावेदार जमीन तलाशने में जुटे हैं, जिससे बक्सर का सियासी तापमान सातवें आसमान पर है.

इसे भी पढ़ें-

नीतीश का 'जादू' रहेगा बरकरार या फिर तेजस्वी का होगा 'खेला', 12 फरवरी पर टिकी है सबकी नजर

'नौकरी देने की शर्त पर ही जेडीयू के साथ सरकार बनाने की हुई थी डील'- सीएम नीतीश के बयान पर मनोज झा का पलटवार

ABOUT THE AUTHOR

...view details