हजारीबागः भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी दो सितंबर को पूरे प्रदेश भर में किसान दिवस मनाने जा रही है. इस दिन झारखंड के सभी जिलों में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा और रैली निकाली जाएगी. इसके माध्यम से किसानों की समस्या से प्रशासन को अवगत कराया जाएगा.
हजारीबाग में भी निकाली जाएगी रैली
हजारीबाग में 2 सितंबर को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की ओर से रैली निकाली जाएगी. रैली विभिन्न मार्गों से होते हुए उपायुक्त के कार्यालय के पास पहुंचकर जनसभा में तब्दील हो जाएगी. यह जानकारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के वरिष्ठ नेता सह हजारीबाग के पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने दी है.
राज्य में न नियोजन नीति बनी और न विस्थापन नीति
उन्होंने कहा कि राज्य बने 24 साल से अधिक समय बीत चुके हैं, लेकिन अब तक न तो नियोजन नीति बनी है और न ही विस्थापन नीति बनाई गई है. भू माफिया राजस्व विभाग के कर्मचारियों के साथ मिलकर भूमि घोटाला कर रहे हैं. भूमि अधिग्रहण के नाम पर धांधली हो रही है. विभिन्न कंपनियों के द्वार दी जा रही नौकरी में कम वेतन दिया जा रहा है.
कोयला कंपनियों पर लगाया हकमारी का आरोप
बड़कागांव केरेडारी में पांच कोल खदान आवंटित किए गए हैं. जिसमें तीन कोल खदान से कोयला का खनन भी हो रहा है. एनटीपीसी जैसी कंपनी भी प्राइवेट कंपनी की तरह काम कर रही है .वहीं चंद्रगुप्त कोल माइंस से सीसीएल कोयला का खनन कर रही है. वहां भी निजी कंपनी का बोलबाला है और ग्रामीणों का हक मारा जा रहा है.