गिरिडीह:जिले के धनवार विधानसभा क्षेत्र के तिसरी में भाकपा माले ने चुनावी सभा की. यहां पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा पर सीधा हमला बोला. दीपांकर ने कहा कि केंद्र की सरकार अपने चंद पूंजीपतियों की सरकार है. इन्हें आम जनता से कोई लेना देना नहीं है. उन्होंने कहा कि भाजपा अपने पूंजीपति दोस्तों के लिए काम करती है. दीपांकर ने कहा कि धनवार के विधायक बाबूलाल मरांडी ने लोगों की भावनाओं से खिलवाड़ किया है.
दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि जब पिछली बार विधानसभा का चुनाव लड़ा तो भाजपा को कोसते-कोसते जीत गए. फिर कहा कि वे मर जाना पसंद करेंगे लेकिन भाजपा में नहीं जाएंगे. जीतने के चंद महीने बाद ही बाबूलाल भाजपा की गोद में बैठ गए. उन्होंने कहा कि भाकपा माले लोगों के हक हकूक की लड़ाई लड़ता रहा है. पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि झारखंड ने इंडिया गठबंधन की सरकार बनना तय है.
वहीं, भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव ने कहा कि जनता के हित के लिए भाकपा माले खड़ी रहती है. यहां के विधायक बाबूलाल मरांडी रहे हैं. लेकिन क्या कभी जनता के लिए बीडीओ, थानेदार से बात भी की है. राजकुमार ने कहा कि भाजपा लोगों से झूठा वादा कर रही है. कहती है कि सिलेंडर देंगे, 2100 रुपए महिलाओं को देंगे. मैं पूछना चाहता हूं कि बिहार में भाजपा की सरकार है क्या वहां की लोगों को इस तरह की सुविधा मिल रही है. राजकुमार ने कहा कि हेमंत सोरेन फिर से सीएम बनेंगे तो महिलाओं को 2500 रुपए प्रत्येक माह मिलेगा.
ये भी पढ़ें-Jharkhand Election 2024: गृह मंत्री के सामने भाजपा में शामिल होंगे निरंजन, निशिकांत बने ड्राइवर! क्या बोले बाबूलाल मरांडी