राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सीपी जोशी बोले-सामान्य कार्यकर्ता को तीसरी बार मौका बीजेपी में ही संभव - सांसद सीपी जोशी

चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से सीपी जोशी को प्रत्याशी बनाया गया है. जोशी ने मंगलवार को सांवरिया सेठ के दर्शन कर अपने चुनाव अभियान का आगाज किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सामान्य कार्यकर्ता को तीसरी बार मौका, बीजेपी में ही संभव है.

CP Joshi LS candidate from Chittorgarh
चित्तौड़गढ़ लोकसभा सीट से प्रत्याशी सीपी जोशी

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 6:38 PM IST

Updated : Mar 5, 2024, 11:15 PM IST

सीपी जोशी ने किए सांवरिया सेठ के दर्शन

चित्तौड़गढ़. भाजपा द्वारा तीसरी बाहर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को मेवाड़ के आराध्य देव भगवान सांवरिया सेठ के दरबार में हाजिरी दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन कर अपने चुनाव प्रचार कार्य की शुरुआत की.

लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार कृष्ण धाम श्री सांवरिया सेठ के मंदिर पर पहुंचकर सांवलिया सेठ के दर्शन किए. मंदिर की चौखट पर माथा टेकर सांवरिया सेठ का आशीर्वाद लिया. मंदिर पुजारी रतन दास वैष्णव ने जोशी को ऊपरना पहना कर एवं तुलसी पत्र चरणामृत एवं सांवरिया सेठ का प्रसाद भेंट किया. इस मौके पर मंत्री जाबरमल खर्रा, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, मंदिर मंडल के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, पूर्व सरपंच जानकीदास वैष्णव, पूर्व मंदिर मंडल के सदस्य भेरूलाल सोनी, भाजपा मंडल के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान एवं पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने सांसद जोशी की अगवानी की.

पढ़ें:चित्तौड़गढ़ में भाजपा के चुनाव प्रचार का आगाज, प्रत्याशी सीपी जोशी ने किया ये बड़ा दावा

उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि मेरे जैसे एक साधारण कार्यकर्ता को पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने तीसरी बार लोकसभा प्रत्याशी बनाया. यह सिर्फ भाजपा में ही संभव है. इसके लिए पार्टी हाइकमान और संसदीय क्षेत्र के लोगों का नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा कि निश्चित तौर पर पिछले 10 साल में जितना विकास कार्य हुआ है. उतना आजादी के बाद नहीं हो पाया. रेल, सड़क सहित हर क्षेत्र में विकास को नया आयाम मिला. 2024 के चुनाव में पार्टी न केवल सरकार बनाएगी, बल्कि 400 सीटों का आंकड़ा पार करेगी. इससे पूर्व सांसद जोशी के अपने पैतृक गांव भादसोडा पहुंचने पर गांव के लोगों द्वारा जमकर स्वागत किया गया.

Last Updated : Mar 5, 2024, 11:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details