चित्तौड़गढ़. भाजपा द्वारा तीसरी बाहर प्रत्याशी बनाए जाने के बाद सांसद सीपी जोशी ने मंगलवार को मेवाड़ के आराध्य देव भगवान सांवरिया सेठ के दरबार में हाजिरी दी. उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ भगवान सांवरिया सेठ के दर्शन कर अपने चुनाव प्रचार कार्य की शुरुआत की.
लोकसभा क्षेत्र से तीसरी बार प्रत्याशी बनने के बाद पहली बार कृष्ण धाम श्री सांवरिया सेठ के मंदिर पर पहुंचकर सांवलिया सेठ के दर्शन किए. मंदिर की चौखट पर माथा टेकर सांवरिया सेठ का आशीर्वाद लिया. मंदिर पुजारी रतन दास वैष्णव ने जोशी को ऊपरना पहना कर एवं तुलसी पत्र चरणामृत एवं सांवरिया सेठ का प्रसाद भेंट किया. इस मौके पर मंत्री जाबरमल खर्रा, कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, मंदिर मंडल के पूर्व अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा, पूर्व सरपंच जानकीदास वैष्णव, पूर्व मंदिर मंडल के सदस्य भेरूलाल सोनी, भाजपा मंडल के अध्यक्ष विजय सिंह चौहान एवं पार्टी कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने सांसद जोशी की अगवानी की.