भिलाई:नगर निगम भिलाई ने आवारा गायों को रखने के लिए दुर्ग बायपास रोड के किनारे गौठान बनाया है. गौठान में सैकड़ों की संख्या में गायों को रखा गया है. गायों को यहां चारा और पानी भी नगर निगम की ओर से दिया जाता है. गायों की देखभाल की जिम्मेदारी भी नगर निगम के कंधों पर है. गौठान में बीते कुछ दिनों से गायों की लगातार मौत हो रही है. गायों की मौत के बाद उनको गौठान के भीतर ही दफना दिया जा रहा है. गायों को दफनाने के लिए गौठान में ही जेसीबी की मदद से गड्ढे खोदे जा रहे हैं.
गौठान में गायों की मौत: आरोप है कि रोजाना तीन से चार गायों की मौत यहां हो रही है. ये भी आरोप लगाया जा रहा है कि बिना पोस्टमार्टम के ही गायों को दफना दिया जा रहा है. गौठान के संचालक शबू राम साहू का कहना है कि जिन गायों की मौत हुई है सभी गायों ने प्लॉस्टिक खाया हुआ था. शबू का कहना है कि अगर पोस्टमार्टम रिपोर्ट कराई जाए तो गायों के प्लॉस्टिक खाने की भी पुष्टि हो जाएगी. शबू का ये भी कहना है कि जिन गायों की मौत हुई है वो गायें गौठान की नहीं बल्कि बाहर से लाई गई हैं.