पन्ना।कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड के साइड इफैक्ट का मामला अब धीरे-धीरे गर्माने लगा है. अब इलाज व क्षतिपूर्ति की मांग उठने लगी है. बता दें कि करोना बीमारी से बचने के लिए भारत सरकार द्वारा कोविशील्ड वैक्सीन लगाई गई थी. इसके साइड इफेक्ट की जांच एवं इलाज व क्षतिपूर्ति के लिए बुधवार को एडवोकेट राजेश दीक्षित एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया.
लोगों ने पन्ना कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
कोविशील्ड साइड इफेक्ट का मामला लगातार गर्मा रहा है. 8 मई को पन्ना कलेक्टर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंप कर कोविशील्ड वैक्सीन लगवाने वाले व्यक्तियों के स्वास्थ्य की हर माह नियमित जांच करवाने और बीमारी के लक्षण पाए जाने पर समुचित उपचार करवाने की मांग की गई है. इसके साथ ही यदि किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो उसके आश्रित को 5 करोड रुपए आर्थिक क्षतिपूर्ति राशि प्रदान करने की मांग की गई है.
ALSO Read: |