बिहार

bihar

ETV Bharat / state

अररिया में युवक को भाइयों से कर्ज का पैसा मांगना पड़ा भारी, चचेरे भाइयों ने चाकू से किया हमला, गिरफ्तार - Attack With Knife - ATTACK WITH KNIFE

Attack With Knife: अररिया में युवक को अपने चचेरे भाइयों से कर्ज का पैसा मांगना भारी पड़ गया. भाइयों ने युवक को सुनसान जगह पर ले जाकर उसपर चाकू से हमला कर दिया. साथ ही गला रेत कर उसकी हत्या करने की कोशिश की. इस बीच ग्रामीण आ गए और तीनों को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया.

Attack With Knife
अररिया में युवक को भाइयों से कर्ज का पैसा मांगना पड़ा भारी (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 21, 2024, 8:48 PM IST

अररिया: बिहार के अररिया में कर्ज का पैसा मांगने पर चचेरे भाइयों ने युवक पर चाकू से हमला कर दिया. इस घटना में वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बाद में ग्रामीणों ने आरोपियों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. घटना जिले के महलगांव थाना क्षेत्र के चिरह में घटी है.

गले पर चाकू से हमला:मिली जानकारी के अनुसार, घायल की पहचान जोकीहाट थाना क्षेत्र के मटियारी पंचायत में थपकोल वार्ड संख्या 12 के अलीम उद्दीन के पुत्र सलाहउद्दीन के रूप में हुई है. उसके गले पर चाकू से हमला किया गया है. जिसके कारण उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

पिकअप खरीदने के लिए दिए पैसा:बताया जा रहा कि पीड़ित सलाहउद्दीन ने अपने चचेरे भाई जशिम को पिकअप खरीदने के लिए पैसा दिया था. इसके अलावा मटियारी निवासी अपने दो चचेरे भाई अमजद और मो असहाब को भी दिल्ली में अपने साथ काम करने के लिए एडवांस रूपया दिया था. इस बीच चचेरे भाई जशिम ने मिले रुपये से पिकअप वैन भी खरीद लिया था.

भाइयों ने हत्या की साजिश रची: वहीं, कुछ दिनों बाद जब सलाहउद्दीन भाइयों से पैसा वापस मांगने लगा तो किसी ने उसे पैसे नहीं दिए. सलाउद्दीन को वापस दिल्ली भी जाना था, इसलिए वह लगातार पैसों का डिमांड कर रहा था. ऐसे में तीनों भाइयों ने साजिश रची की सलाउद्दीन की हत्या कर दी जाए ताकि किसी को पैसे ना देने पड़े.

सुनसान जगह देखकर पिकअप रोका:इसके बाद सोमवार दोपहर तीनों ने सलाउद्दीन को रुपये ले लेने के लिए साथ चलने को कहा. चारों पिकअप वैन में बैठ कर निकले. तभी तीनों आरोपी ने महलगांव थाना क्षेत्र के चिरह पंचायत अंतर्गत नकरव्वा धार पुल के समीप सुनसान जगह देखकर पिकअप वैन को रोका और सलाउद्दीन को नीचे उतरने को कहा. सलाउद्दीन के तीनों चचेरे भाइयों ने उसे सड़क से नीचे उतारकर गले पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे घायल सलाउद्दीन चिल्लाने लगा.

ग्रामीणों ने भाइयों को खदेड़कर पकड़ा: उसकी आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान जशिम, अमजद और असहाब भागने लगे, जिसे ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और पिकअप से रस्सी निकाल कर तीनों को बांध दिया. वहीं, घायल सलाउद्दीन ने गले पर गमछा लपेटकर ग्रामीणों को आपबीती सुनाई. बाद में ग्रामीणों ने सलाउद्दीन को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.

पिकअप को कब्जे में लिया:बाद में ग्रामीणों ने घटना की पूरी जानकारी महलगांव थाना को दी. जिसके बाद जशिम, अमजद और असहाब को हिरासत में लिया गया. इसके साथ ही घटना स्थल से साक्ष्य को एकत्रित कर पिकअप को कब्जे में लेकर थाना चली गई.

"घटना स्थल पर पहुंचकर तीनों अभियुक्तों को हिरासत में ले लिया गया है. साथ ही घटना की अनुशंसान शरू कर दी गई है. पीड़ित पक्ष के परिजन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज ली गई है. पूछताछ से पता चला कि रुपये की लेनदेन में ये घटना घटी है. पूछताछ के बाद तीनों को न्यायिक हिरासत में भेजा दिया गया है." - कनकलता, महलगांव थानाध्यक्ष, अररिया

इसे भी पढ़े- पति ने ले रखा था कर्ज, रुपये मांगने घर पर आ जाते थे लोग, परिशान होकर पत्नी ने कर ली आत्महत्या - Suicide In Gaya

ABOUT THE AUTHOR

...view details