श्रावस्ती: जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने गड़ासे से वारकर 80 वर्षीय वृद्धा की हत्या करने के मामले में सोमवार को दम्पति को दोषी सिद्ध ठहराते हुए सश्रम आजीवन कारावास की कठोर सजा सुनाई है. साथ ही पांच-पांच हजार रुपये के अर्थदंड से भी दंडित किया है. अर्थदंड अदा न करने पर दोषियों को एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा. दोनों ने संपत्ति के लालच में आकर हत्या की थी.
जिला शासकीय अधिवक्ता फ़ौजदारी केपी सिंह ने बताया कि सिरसिया थाना क्षेत्र के गुलरा फटवा गांव निवासी मायावती 21 दिसंबर 2020 को अपने भांजे के घर सहियापुर घूमने के लिए आई हुई थी. बाहर चारपाई पर बैठी 80 वर्षीय मायावती की राम नरेश वर्मा के भाई राम गोपाल वर्मा व उसकी पत्नी रेखा देवी ने गड़ासे से वार कर निर्मम हत्या कर दी थी. इन दोनों को शक था कि मायावती अपनी संपत्ति अपने भांजे के पुत्र शिव कुमार को न दे दें.