फर्रुखाबाद: जिले में घर के बाहर टोस्ट लेनें गई बालिका के साथ दुष्कर्म किए जानें के मामले में न्यायालय नें आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी को 1 लाख रुपये के अर्थदंड से दंडित भी किया है. बता दें कि इसको लेकर पुलिस ने मंगलवार को प्रेस नोट जारी यह जानकारी दी.
मामला 2023 का
बता दें 21 मार्च 2023 को थाना जहानगंज के एक गांव की रहने वाली 9 वर्षीय पीड़िता की मां नें मुकदमा दर्ज कराया था. पीड़िता की मां ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया था कि 21 मार्च के दोपहर उसकी पुत्री पास में ही दुकान से टोस्ट लेनें गई थी. उसी दौरान आरोपी प्रवीन कटियार पुत्र दिनेश चंद निवासी उस्मान गंज नें मेरी बेटी को सटर में बंद कर लिया, फिर उसके साथ दुष्कर्म किया.