ETV Bharat / state

प्रभाय पाण्डेय मौत मामला; कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय से थाने में हुई पूछताछ - PRABHAT PANDEY DEATH CASE

लखनऊ में विधानसभा घेराव के दिन गोरखपुर के प्रभात पांडेय की हुई थी मौत, सांसदों-पदाधिकारियों के साथ थाने पहुंचकर अजय राय ने दर्ज कराया बयान

हुसैनगंज कोतवाली में अजय राय ने दर्ज कराया बयान.
हुसैनगंज कोतवाली में अजय राय ने दर्ज कराया बयान. (Photo Credit; ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : 5 hours ago

लखनऊः यूपी कांग्रेस द्वारा विधानसभा के घेराव के वाले दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस की जांच अब आगे बढ़ रही है. इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को सोमवार को हुसैनगंज कोतवाली पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया. अजय राय के साथ कई सांसद, वर्तमान प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन भी कोतवाली भी मौजूद थे.

बता दें कि 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव के कार्यक्रम के दिन प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गोरखपुर निवासी प्रभात पांडेय भी आए थे. प्रदर्शन शुरू होने की थोड़े देर बाद प्रभात पांडेय कार्यालय के अंदर गए और वहीं बेसुध पड़े थे. इसकी जानकारी कार्यालय पर रहने वाले शारदा शुक्ला ने उनके संबंधी को दी. जिसके बाद प्रभात के चाचा तक खबर पहुंची और फिर थोड़ी देर बाद कुछ लोगों की मदद से प्रभात को अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की माैत के मामले में पुलिस जांच में पूरा सहयोग किए जाने की बात कही थी. इसी क्रम में वह सोमवार को हुसैनगंज कोतवाली पहुंचे. प्रभात पांडे मौत मामले में बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने उन्हें बुलाया था. कांग्रेस अध्यक्ष के साथ सांसद किशोरी लाल शर्मा, सांसद राकेश राठौर, वर्तमान प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन अनिल यादव भी कोतवाली पहुंचे. पुलिस ने अनिल यादव के बयान भी दर्ज किया. इससे पहले कांग्रेस कार्यालय में अजय राय ने प्रेस नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हुसैनगंज इंस्पेक्टर रामकुमार गुप्ता ने बताया कि प्रभात पांडेय की मौत मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बयान दर्ज कराया.

लखनऊः यूपी कांग्रेस द्वारा विधानसभा के घेराव के वाले दिन कांग्रेस के कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस की जांच अब आगे बढ़ रही है. इसी सिलसिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को सोमवार को हुसैनगंज कोतवाली पहुंचकर अपना बयान दर्ज कराया. अजय राय के साथ कई सांसद, वर्तमान प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन भी कोतवाली भी मौजूद थे.

बता दें कि 18 दिसंबर को विधानसभा घेराव के कार्यक्रम के दिन प्रदर्शन में शामिल होने के लिए गोरखपुर निवासी प्रभात पांडेय भी आए थे. प्रदर्शन शुरू होने की थोड़े देर बाद प्रभात पांडेय कार्यालय के अंदर गए और वहीं बेसुध पड़े थे. इसकी जानकारी कार्यालय पर रहने वाले शारदा शुक्ला ने उनके संबंधी को दी. जिसके बाद प्रभात के चाचा तक खबर पहुंची और फिर थोड़ी देर बाद कुछ लोगों की मदद से प्रभात को अस्पताल ले जाया गया जहां, डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कार्यकर्ता प्रभात पांडेय की माैत के मामले में पुलिस जांच में पूरा सहयोग किए जाने की बात कही थी. इसी क्रम में वह सोमवार को हुसैनगंज कोतवाली पहुंचे. प्रभात पांडे मौत मामले में बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने उन्हें बुलाया था. कांग्रेस अध्यक्ष के साथ सांसद किशोरी लाल शर्मा, सांसद राकेश राठौर, वर्तमान प्रदेश महासचिव प्रभारी संगठन अनिल यादव भी कोतवाली पहुंचे. पुलिस ने अनिल यादव के बयान भी दर्ज किया. इससे पहले कांग्रेस कार्यालय में अजय राय ने प्रेस नेताओं के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. हुसैनगंज इंस्पेक्टर रामकुमार गुप्ता ने बताया कि प्रभात पांडेय की मौत मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय आज कोतवाली पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बयान दर्ज कराया.

इसे भी पढ़ें-अजय राय बोले-पुलिस की बर्बरता के कारण ही प्रभात पांडेय की हुई मौत, अब फैला रही भ्रम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.