पटना: बिहार की राजधानी पटना के नगर निगम चुनाव 2022 का सफल परिणाम को लेकर कुछ हारे पार्षदों ने पुनः चुनाव कराने की याचिका को पटना उच्च न्यायालय में दाखिल किया था. कोर्ट ने याचिका को निरस्त कर दिया है. यही कारण है कि पटनासिटी, पटना नगर निगम के मेयर समेत सभी पार्षदों ने विजय सम्मान मनाकर सभी पार्षद ने एक-दूसरे को बधाई दी.
हारे हुए उम्मीदवारों ने दी थी याचिका : गौरतलब है कि 2022 में पटना नगर निगम का चुनाव का सफल परिणाम हुआ था,लेकिन कुछ हारे प्रत्याशियों द्वारा पटना उच्च न्यायलय में पुनः चुनाव कराने की अपील कर एक याचिका दाखिल किया था. जहां सभी पार्षद के कुर्सी पर खतरे की घण्टी बज रही थी, लेकिन पटना उच्च न्यालय ने जांच-पड़ताल कर बीते चुनाव को सही माना और पुनः चुनाव कराने वाले याचिका को खारिज कर दिया. इस कारण पार्षदों में जीत की खुशी की लहर है.