जोधपुर : जिले के अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या तीन महेंद्र शर्मा ने घरेलू हिंसा के एक मामले में एक पति को उसकी पत्नी और दो नाबालिग बच्चों के लिए 1 लाख 20 हजार रुपए प्रतिमाह अंतरिम भरण पोषण देने का आदेश दिया है. यह मामला प्रार्थिया पत्नी द्वारा घरेलू हिंसा से संरक्षण अधिनियम की धारा 12 और 23 के तहत दायर किए गए परिवाद पर आधारित था.
पत्नी ने कोर्ट में कहा कि उसकी शादी 2008 में जोधपुर निवासी ऑस्ट्रेलियाई नागरिक से हिंदू रीति रिवाज से हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं. विवाह के बाद पति और ससुराल वालों ने दहेज और अन्य कारणों से पत्नी को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया. पति की ओर से इस मामले में कोई जवाब नहीं दिया गया. पत्नी ने कोर्ट में यह भी बताया कि उसके पति का कई देशों में व्यापार है और उनकी मासिक आय लाखों रुपए है.