नई दिल्ली/नोएडा:15 हजार करोड़ से अधिक रुपये के फर्जीवाड़े मामले में न्यायालय ने तीन आरोपियों की संपत्ति कुर्क करने का आदेश जारी किया है. इसके बाद पुलिस आरोपियों की चल और अचल संपत्ति की जानकारी जुटा रही है. जिसमें कई आरोपियों की संपत्ति की जानकारी तो पुलिस को मिल भी गई है. पुलिस आरोपियों के घर पर जाकर जल्द कुर्की की कार्रवाई शुरू करेगी. इस हाई प्रोफाइल मामले की मॉनिटरिंग डीसीपी क्राइम शक्ति मोहन अवस्थी कर रहे हैं.
दरअसल, जून 2023 में फर्जी कंपनियां बनाकर देशभर में इनपुट टैक्स क्रेडिट के नाम पर हजारों करोड़ के फर्जीवाड़ा का खुलासा, नोएडा कमिश्नरेट पुलिस ने किया था. इसके बाद इस मामले में अब तक 48 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है. सूरजपुर कोर्ट ने बुधवार को इस मामले में आरोपी पुनीत कुमार (निवासी वजीराबाद दिल्ली), मयूर उर्फ मनी और चारु नागपाल (निवासी ग्रेटर नोएडा) की संपत्ति की कुर्की का आदेश दिया है. इस मामले में बीते दिनों ही महिला अरबपति कारोबारी को कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया था.