रांचीः देश की प्रसिद्ध अभिनेत्री अमीषा पटेल से जुड़े चेक बाउंस केस में 29 जनवरी सोमवार को कोर्ट में सुनवाई पूरी नहीं हो सकी. सोमवार को कोर्ट की तरफ से आर्डर जारी करना था, लेकिन अचानक एक अधिवक्ता के निधन की वजह से कोर्ट में कंडोलेंस मीटिंग की गई. इस कारण अभिनेत्री अमीषा पटेल मामले की सुनवाई टल गई. अमीषा पटेल के खिलाफ मुकदमा लड़ रहे अजय कुमार सिंह के वकील विजयालक्ष्मी ने बताया कि 29 जनवरी की सुनवाई नहीं हुई है. कोर्ट की तरफ से अगली तारीख दी जाएगी. हालांकि अभी तक अगली तारीख तय नहीं हो पाई है.
29 जनवरी की सुनवाई टलीःबता दें कि अमीषा पटेल मामले में सभी गवाहों की गवाही दर्ज कर ली गई है. साथ ही अन्य सभी कानूनी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. 21 जनवरी की सुनवाई में 29 जनवरी की तारीख दी गई थी, लेकिन 29 जनवरी को कोर्ट में कंडोलेंस सभा की वजह से सुनवाई नहीं हो पाई.
जानिए क्या है पूरा मामलाःशिकायत के अनुसार अभिनेत्री अमीषा पटेल ने रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह से दो करोड़ रुपए फिल्म बनाने के नाम पर कर्ज लिए थे. इसे लेकर अभिनेत्री ने यह आश्वासन दिया था कि फिल्म रिलीज होने के बाद दो करोड़ और मुनाफे के पैसे वापस कर दिए जाएंगे, लेकिन अमीषा पटेल ने पैसे वापस नहीं किए. इस पर रांची के फिल्म निर्माता अजय कुमार सिंह अभिनेत्री अमीषा पटेल के घर पहुंच गए, लेकिन अमीषा पटेल और उनके सहयोगी कुणाल ग्रूमर ने 50 लाख का चेक देकर वापस कर दिया.
50 लाख का चेक लेने के बाद जब उस चेक को कैश कराने के लिए अजय कुमार सिंह बैंक पहुंचे तो वह चेक बाउंस कर गया. इस पर अजय कुमार सिंह ने अभिनेत्री अमीषा पटेल और उनके सहयोगी कुणाल ग्रूमर पर एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद मामला कोर्ट में पहुंचा. जिसमें कई तारीख मिली. प्रसिद्ध अभिनेत्री अमीषा पटेल को रांची के सिविल कोर्ट में पेश भी होना पड़ा. लेकिन मामले में अब तक फैसला नहीं हुआ है. अब सब की निगाहें कोर्ट की अगली तारीख पर टिकी हैं.